Advertisement
Advertisement
Advertisement

ये 5 स्टार खिलाड़ी खेल रहें हैं अपनी आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 को शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं और सभी टीम इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरूआत साल 1998 में बांग्लादेश में हुई थी। उस समय इसे “आईसीसी नॉकआउट

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 31, 2017 • 18:26 PM
5 players who might be playing their last ICC Champions Trophy
5 players who might be playing their last ICC Champions Trophy ()
Advertisement

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 को शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं और सभी टीम इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरूआत साल 1998 में बांग्लादेश में हुई थी। उस समय इसे “आईसीसी नॉकआउट कप” कहा जाता था। लेकिन 2002 में इसका नाम बदलकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी रखा गया था। 

पहल हर दो साल में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होता था लेकिन 2009 के बाद से वर्ल्ड कप की तरह इसका आयोजन 4 साल के अंतर में होने लगा।  इसके बाद अगली चैंपिंयंस ट्रॉफी का आयोजन 2013 में इंग्लैंड की मेजबानी में हुआ था। औऱ अब इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी इंग्लैंड कर रहा है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

Trending


अगली चैंपियंस ट्रॉफी 2021 में होगी, जिसकी मेजबानी भारत करेगा। आज हम आपको ऐसे स्टार खिलाड़ियों के बारे बताएंगे जिनके लिए यह आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी हो सकती है और इसका कारण मुख्य रूप से उनकी उम्र है। 

एबी डी विलियर्स (साउथ अफ्रीका)

साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डी विलियर्स 19 साल बाद दोबारा अपनी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीताने की कोशिश करेंगे। साउथ अफ्रीका साल 1998 में हुए पहले चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनी थी। 

डी विलियर्स इस समय 33 साल के हैं और लगभग नामुमकिन है कि वह अगले 4 साल तक क्रिकेट खेलेंगे। मौजूदा समय में डी विलियर्स दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं लेकिन उम्र बढ़ने और चोटों के कारण उनका जादू अब पहले जैसा नहीं रहा। संभावना है कि वह 2019 वर्ल्ड कप के बाद रिटायरमेंट ले लेंगे।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

एबी डी विलियर्स ने 217 वन डे मैचों में 54.23 की औसत से 9220 रन बनाए हैं। जिसमें 52 अर्धशतक और 24 शतक शामिल हैं। 

 

शोएब मलिक (पाकिस्तान)

यूनिस खान और मिस्बाह के रिटायमेंट के बाद शोएब मलिक ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।  हालांकि पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों ने 40 या फिर उससे ज्यादा की उम्र तक क्रिकेट खेला है।

35 साल के मलिक पाकिस्तान के लिए 2019 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं लेकिन इस बात की संभावना बहुत कम है कि वह 2021 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे। मलिक उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जो साल 2002 में लगातार चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

शोएब मलिक ने 247 वन डे मैचों में 6711 रन बनाए हैं, जिसमें 39 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं।

 

लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)

क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक लसिथ मलिंगा के लिए यह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हो सकती है । 2004 में डैब्यू करने के बाद मलिंगा ने अब तक सभी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट खेले हैं।

अपनी शानदार यॉर्कर्स और गेंदबाजी में विविधताओँ के लिए मशहूर रहे 33 वर्षीय मलिंगा का फॉर्म अब फीका पड़ने लगा है।  जो बल्लेबाज शुरूआत में उनका सामना करने से डरते थे अब वह आसानी से उनकी गेंदों पर शॉट लेते हैं। 

हालांकि मौजूदा श्रीलंकन टीम में वह सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनकी टीम को इससे बहुत फायदा होगा। 

 

युवराज सिंह (भारत)

2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया चैंपियन बनाने वाले युवराज सिंह भी अपना आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे हैं। सन् 2000 में आईसीसी चैंपियंस में पहली बार हिस्सा लेने वाले युवराज सिंह पांचवीं बार इस बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। साल 2000 के बाद युवी ने तीन और चैंपियंस ट्रॉफी में शिरकत की। लेकिन चोट और अन्य कारणों के चलते वह 2009 और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल सके। 

35 वर्षीय युवराज बड़े टूर्नामेंट में बड़ा प्रदर्शन करने के लिए मशहूर हैं और इस बार भी भारतीय टीम को उनसे यही उम्मीद है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

ऋषभ पंत और इशान किशन जैसे शानदार युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं, ऐसे में इस बात की संभावना बहुत कम हैं कि वह 4 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी खेंलें। 

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लिए भी टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए युवराज को लगातार बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना होगा, नहीं तो उनकी जगह बना पाना मुश्किल होगा। 

 

एमएस धोनी (भारत)

युवराज सिंह की ही तरह महेंद्र सिंह धोनी पिछले करीब डेढ़ दशक से भारतीय बल्लेबाजी क्रम का अहम हिस्सा हैं। भारत के सबसे सफल कप्तान रहे धोनी दस साल में पहली बार एक आईसीसी इवेंट में किसी  अन्य की कप्तानी में खेलेंगे। 

35 वर्षीय धोनी पहले ही इस बात के संकेत दे चुके हैं कि वह 2019 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत उनकी जगह लेने के लिए तैयार हो रहे हैं, ऐसे में 2021 में धोनी के खेलने का कोई मौका नहीं है। 

लेखक: सौरभ शर्मा


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS