Advertisement
Advertisement
Advertisement

डब्ल्यूआईसीबी के नए निदेशक बने जिमी एडम्स

सेंट जोन्स (एंटिगा), 11 जनवरी | वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने पूर्व कप्तान जिमी एडम्स की बोर्ड के नए निदेशक के रूप में नियुक्ति की पुष्टि की है। समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, 49 वर्षीय एडम्स मे हाल ही में

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 11, 2017 • 20:20 PM
डब्ल्यूआईसीबी के नए निदेशक बने जिमी एडम्स
डब्ल्यूआईसीबी के नए निदेशक बने जिमी एडम्स ()
Advertisement

सेंट जोन्स (एंटिगा), 11 जनवरी | वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने पूर्व कप्तान जिमी एडम्स की बोर्ड के नए निदेशक के रूप में नियुक्ति की पुष्टि की है। समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, 49 वर्षीय एडम्स मे हाल ही में इंग्लिश काउंटी क्लब केंट के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दिया है। एडम्स चार साल केंट के मुख्य कोच रहे। अपने करार के विस्तार से इनकार करने के बाद एडम्स के स्थान पर रिचर्ड पेबस को नया कोच नियुक्त किया गया है। नए कप्तान कोहली ने टीम में वापसी कर रहें युवराज सिंह को दिया ये खास "WELCOME"

डब्ल्यूआईसीबी बोर्ड के निदेशक के रूप में आधिकारिक रूप से एडम्स ने अपना कार्यभार मंगलवार से शुरू कर दिया। बोर्ड के साथ उनका तीन साल का करार हुआ है। अपना पद संभालने के बाद एडम्स ने कहा, "मैं वेस्टइंडीज के क्रिकेट में एक बार फिर शामिल होकर काफी उत्साहित हूं और इस खेल को आगे ले जाने के लिए की गई सभी प्रतिबद्धिताओं पर काम करने के लिए तैयार भी हूं।"⇒ टीम में शामिल होने के बाद युवराज ने किया ऐसा ट्वीट कि बाद में करना पड़ा डिलीट..

 

बतौर खिलाड़ी करियर के दौरान एडम्स ने 1992 से 2001 के बीच 54 टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया और 3,012 रन बनाए, जिसमें छह शतक शामिल हैं। एडम्स ने 15 टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की, जिसमें टीम ने चार मैच जीते और आठ मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा।  राहुल द्रविड़ के जन्मदिन पर कोहली ने किया स्पेशल विश, द्रविड़ होगें काफी खुश

Trending


इसके अलावा, तीन मैच ड्रॉ रहे थे। डब्ल्यूआईसीबी के अनुसार, एडम्स क्रिकेट संबंधित सभी मामलों को देखेंगे। इसमें विकास, कोचिंग और क्रिकेट की शिक्षा से संबंधित की चीजें शामिल हैं।धोनी से ज्यादा धमाका कर सकते हैं ऋषभ पंत:VIDEO


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS