Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL के धमाल के बीच इस खिलाड़ी ने की टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा

कोलंबो, 4 अप्रैल (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने मंगलवार को कहा कि श्रीलंका के खिलाफ चल रही दो इंटरनेशनल टी-20 मैचों की श्रृंखला के बाद वह इस प्रारूप से संन्यास ले लेंगे। मुर्तजा

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 04, 2017 • 23:56 PM
 Bangladesh captain Mashrafe Mortaza announces retirement from T20Is
Bangladesh captain Mashrafe Mortaza announces retirement from T20Is ()
Advertisement

कोलंबो, 4 अप्रैल (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने मंगलवार को कहा कि श्रीलंका के खिलाफ चल रही दो इंटरनेशनल टी-20 मैचों की श्रृंखला के बाद वह इस प्रारूप से संन्यास ले लेंगे। मुर्तजा ने यह घोषणा दोनों देशों के बीच प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच के टॉस के दौरान की।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने मुर्तजा के हवाले से लिखा है, "यह मेरी बांग्लादेश के लिए आखिरी टी-20 श्रृंखला होगी। मैं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी), टीम के साथी खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ का धन्यवाद देना चाहता हूं।"

Trending


मुर्तजा ने 26 इंटरनेशनल टी-20 मैचों में बांग्लादेश की कप्तानी की है, जिसमें उन्हें नौ में जीत मिली है। मंगलवार को खेले जा रहे मैच से पहले उन्होंने अपने देश के लिए कुल 52 मैच खेले हैं और 39 विकेट लिए हैं। उन्होंने इस प्रारूप में एक मैच में चार विकेट चटकाने का कारनामा भी किया है।

 PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

वेबसाइट के मुताबिक मुर्तजा ने पहले टीम के सीनियर खिलाड़ियों को इस बात की जानकारी दी और फिर बाकी टीम को इस बारे में बताया।

मुर्तजा के संन्यास की चर्चाएं पहले से थीं। बीसीबी चाहता है कि शाकिब अल हसन को कप्तान बना कर टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाए। हालांकि मुर्तजा देश की एकदिवसीय टीम के कप्तान बने रहेंगे। वह आने वाले आयरलैंड दौरे पर टीम की कप्तानी करेंगे।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS