Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश के इस खिलाड़ी को है DRS मांगने की बीमारी, भारत के खिलाफ की ये हरकत

30 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। लगता है कि बांग्लादेश के बल्लेबाज सौम्य सरकार बेवजह डीआरएस (अंपायर डिसीजन रिव्यू सिस्टम) मांगनें की आदत है। भारत के खिलाफ वॉर्मअफ मैच के दौरान बेवजह डीआरएस मांगने को लेकर सरकार एक बार फिर सुर्खियों में

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 30, 2017 • 21:32 PM
Bangladesh's Soumya Sarkar ask for DRS in warm up match against India
Bangladesh's Soumya Sarkar ask for DRS in warm up match against India ()
Advertisement

30 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। लगता है कि बांग्लादेश के बल्लेबाज सौम्य सरकार बेवजह डीआरएस (अंपायर डिसीजन रिव्यू सिस्टम) मांगनें की आदत है। भारत के खिलाफ वॉर्मअफ मैच के दौरान बेवजह डीआरएस मांगने को लेकर सरकार एक बार फिर सुर्खियों में आ गए। 

दरअसल हुआ ये कि चौथे ओवर में उमेश यादव डाली गई दूसरी गेंद सौम्य सरकार के बल्ले का किनारा लेते हुए सीधे विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों में चली गई। अंपायर इरेसमस ने उन्हें आउट करार दे दिया जिसके बाद उन्होंने ये दिखाने की कोशिश की गेंद ने उनके बल्ले को नहीं छुआ है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

Trending


इसके बाद सरकार अंपायर से ये पूछने चले गए कि वह डीआरएस ले सकते हैं या नहीं। जिसके बाद अंपायर इरेसमस ने उन्हें बताया कि वॉर्मअप मैच में डीआरएस नहीं मांग सकते। जिसके बाद सौम्य सरकार को वापस लौटना पड़ा और उन्होंने सिर्फ 2 रन का योगदान दिया। 

पहले भी कर चुके हैं ऐसा

आपको बता दें सौम्य सरकार ने इसी साल श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में बोल्ड होने के बाद डीआरएस मांग लिया था। श्रीलंकाई गेंदबाज असेला गुणारत्ने ने क्लीन बोल्ड कर दिया था। सरकार को लगा था कि गेंद ना ही बैट से लगी और ना ही पैड से औऱ वह नॉटआउट हैं। लेकिन उन्होंने ये नहीं देखा की वह बोल्ड हो गए हैं और जल्दी में डीआरएस की मांग कर डाली। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका काफी मजाक बना था।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement