Advertisement
Advertisement
Advertisement

रणजी ट्रॉफी 2016: बड़ौदा ने बंगाल को दूसरे ही दिन हराया

रोहतक, 23 नवंबर | चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए के सातवें दौर के मैच के दूसरे दिन मंगलवार को भी गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला और बड़ौदा इस मैच में बंगाल को 21 रनों

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 23, 2016 • 00:36 AM
रणजी ट्रॉफी 2016: बड़ौदा ने बंगाल को दूसरे ही दिन हराया
रणजी ट्रॉफी 2016: बड़ौदा ने बंगाल को दूसरे ही दिन हराया ()
Advertisement

रोहतक, 23 नवंबर | चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए के सातवें दौर के मैच के दूसरे दिन मंगलवार को भी गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला और बड़ौदा इस मैच में बंगाल को 21 रनों से मात देने में सफल रहा। मैच के पहले दिन जहां 23 विकेट गिरे थे, वहीं दूसरे दिन भी 17 विकेट गिरे और बड़ौदा के लिए मैच में 10 विकेट चटकाने वाले अतीत सेठ को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। टेस्ट क्रिकेट में कोहली का धमाका, पहली बार ऐसा करने में सफल रहें

दूसरी पारी में तीन विकेट पर 63 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी बड़ौदा के लिए पदार्पण करने वाले अक्षय ब्रह्मभट्ट (30) ही कुछ हद तक संघर्ष कर सके। ब्रह्मभट्ट के अलावा सलामी बल्लेबाज केदार देवधर (38) और स्वप्निल सिंह (21) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। विराट कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का एक और बड़ा रिकॉर्ड, 2 दफा तेंदुलकर को इस मामले में पछाड़ा

Trending


बड़ौदा दूसरे दिन सिर्फ 27 ओवर तक टिका रह सका। 133 के कुल योग पर पवेलियन लौट चुका बड़ौदा, बंगाल के सामने चौथी पारी में जीत के लिए सिर्फ 155 रनों का लक्ष्य रख सका।

बंगाल के लिए मुकेश कुमार ने दूसरी पारी में पांच, अमित कुइला ने तीन और अशोक डिंडा ने दो विकेट हासिल किए। लेकिन बंगाल के लिए यह 155 रनों का मामूली लक्ष्य भी पहाड़ बन गया। कप्तान इरफान पठान और बाबासफी पठान ने मिलकर 40 के स्कोर तक बंगाल के चार शीर्ष बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी थी।

कप्तान मनोज तिवारी (39) ने पंकज शॉ (16) के साथ 54 रनों की संघर्षपूर्ण साझेदारी कर टीम को स्थिरता प्रदान करने की पुरजोर कोशिश की। लेकिन सागर मंगलोरकर ने 94 के कुल योग पर मनोज का विकेट चटका बंगाल को बड़ा झटका दे दिया। पूरी खबर, सच आया सामने कोहली ने की थी बॉल टेम्परिंग करने की कोशिश..?

बंगाल इस झटके से नहीं उबर पाई। श्रीवत्स गोस्वामी (नाबाद 26) एक छोर संभालकर संघर्ष करते रहे, लेकिन दूसरे छोर से गिरते विकेटों का सिलसिला बंगाल की हार के साथ ही थमा।

बड़ौदा ने मौजूदा सत्र में इस जीत से पूरे छह अंक हासिल कर ग्रुप-ए में सबसे निचले पायदान से दो स्थान ऊपर सातवें पायदान पर जगह बना ली। वहीं बंगाल पांच मैचों से 16 अंक लेकर पांचवें स्थान पर जमी हुई है। कोहली ने खोला अपनी लाइफ का काला सच, ऐसा नहीं करते तो रह जाते काफी पीछे


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement