Advertisement
Advertisement
Advertisement

तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका पर बनाया बढ़त, साउथ अफ्रीका दबाव में

  हेमिल्टन, 28 मार्च | न्यूजीलैंड ने सेडोन पार्क में जारी तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को खेल खत्म होने तक पांच विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया। दक्षिण अफ्रीकी टीम चौथे दिन

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 28, 2017 • 16:38 PM
न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका
न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका ()
Advertisement

 

हेमिल्टन, 28 मार्च | न्यूजीलैंड ने सेडोन पार्क में जारी तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को खेल खत्म होने तक पांच विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया। दक्षिण अफ्रीकी टीम चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में 80 रन ही बनाई पाई है। कप्तान फाफ डु प्लेसिस (15) और क्विंटन डी कॉक (15) नाबाद हैं। दक्षिण अफ्रीका अब भी न्यूजीलैंड की पहली पारी में बनाए गए 489 रनों के आधार पर 95 रन पीछे है।

Trending


विराट कोहली हो जाएगें आईपीएल 2017 से बाहर

न्यूजीलैंड टीम की पारी मंगलवार को 489 रनों पर समाप्त हुई। अपने पिछले दिन के स्कोर चार विकेट पर 321 रनों से आगे खेलने उतरी न्यूजीलैंड ने चौथे दिन अपने खाते में 168 रन जोड़े। 

सोमवार के नाबाद बल्लेबाज कप्तान केन विलियमसन (176) और मिशेल सेंटनर (13) ने टीम को 381 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर मोर्ने मोर्केल ने वर्नोन फिलेंडर के हाथों विलियमसन को आउट कर टीम को दिन का पहला झटका दिया। विलियमसन ने अपनी पारी में खेली गईं 285 गेंदों पर 16 चौके और तीन छक्के लगाए। 

मनोज तिवारी की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें

विलियमसन के बाद सेंटनर को जे.पी. ड्यूमनी ने कगीसो रबाडा की गेंद पर लपका। इसके बाद बी. जे. वॉटलिंग (24) को केशव महाराज ने बोल्ड किया। 477 के कुलयोग पर मैट हेनरी भी केशव महाराज की गेंद पर डीन एल्गर के हाथों लपके गए। 

हेनरी के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की पारी को आगे बढ़ाने उतरे कोलिन डी ग्रैंडहोमे (57) और जीतन पटेल (5) ने टीम के खाते में 12 ही रन जोड़े थे कि रबाडा ने पटेल को क्विंटन के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा। क्विंटन ने मोर्केल की गेंद पर ग्रैंडहोमे का कैच लपकने के साथ ही न्यूजीलैंड की पारी को 489 रनों पर रोक दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए रबाडा और मोर्केल ने चार-चार विकेट लिए, वहीं केशव को दो सफलताएं मिलीं।  कोहली एंड कंपनी ने रचा इतिहास, 85 साल के भारत टेस्ट इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा

अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम की ओर से दिन का खेल समाप्त होने तक आउट होने वाले पांच बल्लेबाज एल्गर (5), तेउनिस डे ब्रून (12), हाशिम अमला (19), ड्यूमनी (13) और टेम्बा बावुमा (1) रहे।  न्यूजीलैंड के लिए पटेल ने दो विकेट लिए, हेनरी और ग्रैंडहोमे को एक-एक सफलता हासिल हुई। 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS