Advertisement
Advertisement
Advertisement

आखिरी गेंद तक चले मैच में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 2 रन से हराया, मार्क वुड़ बने हीरो

27 मई, साउथहैंपटन (CRICKETNMORE)। साउथहैंपटन में खेले गए दूसरे वनडे में आखिरी गेंद तक चले मैच में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 2 रन से हरा दिया। आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को 7 रन की जरूरत थी लेकिन मिलर और

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 27, 2017 • 23:27 PM
दूसरे वनडे,  साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड
दूसरे वनडे, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड ()
Advertisement

27 मई, साउथहैंपटन (CRICKETNMORE)। साउथहैंपटन में खेले गए दूसरे वनडे में आखिरी गेंद तक चले मैच में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 2 रन से हरा दिया। आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को 7 रन की जरूरत थी लेकिन मिलर और मॉरिस इंग्लैंड गेंदबाज मार्क वुड़ के ओवर में पूरा रन नहीं बना सके और  केवल 5 रन ही बना सके। साउथ अफ्रीका के तरफ से कुइंटन दे कोक्क ने कमाल की पारी खेली और 98 रन बनाए। कुइंटन दे कोक्क अपने शतक से चुक गए लेकिन टीम के लिए शानदार पारी खेली। कुइंटन दे कोक्क के अलावा एबी डिविलियर्स ने 52 रन और डेविड मिलर ने 71 रन बनाए। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

 मॉरिस 36 रन बनाकर नॉट आउट रहे। मैच का पूरा स्कोरकार्ड हिन्दी में

Trending


इंग्लैंड के तरफ से मार्क  वुड ने आखिरी ओवर फेंका था और साउथ अफ्रीका को 7 रन नहीं बनानें  दिया। इंग्लैंड के  लियाम प्लंकेट ने 3 विकेट चटकाए।

इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फाल्डिंग करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए इंग्लैंज की टीम ने बेन स्टोक्स के शानदार शतक के बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट पर 330 रन बनाए। बेन स्टोक्स ने शानदार 79 गेंद पर 101 रन की पारी खेली।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

बेन स्टोक्स ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जमाया। स्टोक्स के अलावा जोसेफ बटलर ने 65 और मोईल अली ने अंतिम समय में 33 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के तरफ से गेंदबाजी में कागिसो रबादा को 2 विकेट और प्रीटोरिउस, केशव महाराज, अंदिले फेहलुकवायो को 1 -1 विकेट मिला।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS