Advertisement
Advertisement
Advertisement

CT 17: इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन ने इन्हें बताया बांग्लादेश पर मिली बड़ी जीत का हीरो

पेरिस, 2 जून (CRICKETNMORE)| चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में गुरुवार को बांग्लादेश को हराने वाली इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा कि टीम के बल्लेबाजों की बदौलत जीत आसान हुई। उल्लेखनीय है कि केनिंग्टन ओवल मैदान पर

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 02, 2017 • 15:04 PM
 England skipper Eoin Morgan lauds batsmen after record win against Bangladesh
England skipper Eoin Morgan lauds batsmen after record win against Bangladesh ()
Advertisement

पेरिस, 2 जून (CRICKETNMORE)| चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में गुरुवार को बांग्लादेश को हराने वाली इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा कि टीम के बल्लेबाजों की बदौलत जीत आसान हुई। उल्लेखनीय है कि केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए मैच में बांग्लादेश की ओर से दिए गए 305 रनों के मजबूत लक्ष्य को इंग्लैंड ने अपने बल्लेबाजों जोए रूट (नाबाद 133), कप्तान मॉर्गन (नाबाद 75) और एलेक्स हेल्स (95) के शानदार प्रदर्शन के दम पर केवल दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। 

मैच के बाद मॉर्गन ने कहा, "जब इस प्रकार की शानदार बल्लेबाजी हो, तो मैच में जीत हासिल करना और भी आसान हो जाता है। इस जीत में रूट और फॉर्म में चल रहे हेल्स की भूमिका अहम रही। जोए की बल्लेबाजी बेहतरीन रही। मैं इस टूर्नामेंट की शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखना चाहता था। इस मैच के बाद हम अच्छी स्थिति में हैं। ग्रुप-स्तर में दो मैच और बाकी हैं।"    PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की हॉट वाइफ सुष्मिता की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

Trending


मॉर्गन ने कहा, "गेंदबाजी के दौरान बांग्लादेश के खिलाड़ी तमीम इकबाल हमारे लिए परेशानी साबित हो रहे थे, लेकिन वह भी हमसे बच नहीं पाए। आदिल राशिद को अंतिम एकादश में शामिल न करने का फैसला सही था। हमने छोटी बाउंड्री को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया था।"

इस मैच में चोटिल हुए क्रिस वोक्स के बारे में मॉर्गन ने कहा, "वोक्स की चोट हमारे लिए चिंता का बड़ा कारण है। उन्हें स्कैन के लिए जाना होगा। हम हर चीज पर ध्यान दे रहे हैं।"  PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की हॉट वाइफ सुष्मिता की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS