Advertisement
Advertisement
Advertisement

शिखर धवन औऱ विराट की आतिशी पारी के आगे श्रीलंकन गेंदबाजों की निकली हवा, भारत की 9 विकेट से जीत

  दाम्बुला (श्रीलंका), 20 अगस्त > अपने करियर के सर्वोत्तम फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (नाबाद 132) के तूफानी शतक और कप्तान कप्तान विराट कोहली (नाबाद 82) के साथ उनकी 197 रनों की साझेदारी की मदद से भारतीय

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 20, 2017 • 20:47 PM
भारत बनाम श्रीलंका
भारत बनाम श्रीलंका ()
Advertisement

 

दाम्बुला (श्रीलंका), 20 अगस्त > अपने करियर के सर्वोत्तम फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (नाबाद 132) के तूफानी शतक और कप्तान कप्तान विराट कोहली (नाबाद 82) के साथ उनकी 197 रनों की साझेदारी की मदद से भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को रांगिरी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका को नौ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। स्कोरकार्ड

भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को 43.2 ओवरों में 216 रनों पर समेट दिया। मेजबान टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने सबसे अधिक 64 रन बनाए। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 36 रनों पर नाबाद लौटे। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने तीन सफलता हासिल की जबकि केदार जाधव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह को दो -दो सफलता मिली।   PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है बेहद बिंदास, फोटो देखकर दंग रह जाएगें आप  

इसके बाद भारत ने रोहित शर्मा (4) का विकेट गंवाकर 28.5 ओवरों में जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। धवन ने अपने करियर का 11वां वनडे शतक लगाने के लिए 71 गेंदों का सामना किया। धवन ने अपनी 90 गेंदों की पारी में 20 चौके और तीन छक्के लगाए। कप्तान कोहली ने 70 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए। यह उनके करियर का 44वां अर्धशतक है।  PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है बेहद बिंदास, फोटो देखकर दंग रह जाएगें आप  

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement