Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में हाशिम अमला ने रचा इतिहास, बना डाले ऐतिहासिक रिकॉर्ड

12 जनवरी, जोहनसबर्ग (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच में हाशिल अमला ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे अमला ने शानदार शतक जड़ने के साथ यह रिकॉर्ड बनाया। अमला 100वें

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 12, 2017 • 20:37 PM
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में हाशिम अमला ने रचा इतिहास, बना डाले ऐति
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में हाशिम अमला ने रचा इतिहास, बना डाले ऐति ()
Advertisement

12 जनवरी, जोहनसबर्ग (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच में हाशिल अमला ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे अमला ने शानदार शतक जड़ने के साथ यह रिकॉर्ड बनाया। अमला 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले दुनिया के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं। वह पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के बाद ये कारनामा करने वाले दूसरे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हैं।  तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनने के बाद पहली बार दिल से बोले विराट कोहली, जरूर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग के नाम 100वें टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने का रिकॉर्ड है। यह अमला टेस्ट करियर का 26वां शतक है। इसके अलावा वह साउथ अफ्रीका के लिए 100 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले सातवें खिलाड़ी हैं। अमला ने अब तक 99 टेस्ट मैचों में 49.45 के औसत से 7665 रन बनाए हैं जिसमें 25 शतक शामिल हैं। टेस्ट में नाबाद 311 रन अब तक का उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। इसके अलावा उन्होंने 140 वनडे मैचों में 51.33 के औसत से 6519 रन बनाए हैं, इसमें 23 शतक शामिल हैं।

Trending


आगे जाने  100वें टेस्ट में शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों  के बारे में►

 

VIDEO: बतौर खिलाड़ी धोनी ने टीम इंडिया के साथ जुड़कर पहली बार किया ऐसा 

100वें टेस्ट में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
एम सी काउड्रे (इंग्लैंड) 104 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बर्मिंघम, 1968 में 
जावेद मियांदाद (पाकिस्तान) 145 लाहौर में भारत के खिलाफ 1989 में 
गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज) 149 सेंट जॉन्स में इंग्लैंड के खिलाफ 1990 में
ए जे स्टीवर्ट (इंग्लैंड), 105 रन साल 2000 में मैनचेस्टर में वेस्टइंडीज के खिलाफ
इंजमाम-उल-हक (पाकिस्तान) भारत के खिलाफ 184 बंगलौर में 2005 में
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 120 साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2006 में सिडनी में 
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 143 * साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2006 में सिडनी में 
ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका) 131 इंग्लैंड के खिलाफ 2012 में ओवल में

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement