Advertisement
Advertisement
Advertisement

INDvsSRI: धवन-पुजारा ने टीम इंडिया को दी शानदार शुरुआत, श्रीलंका की हालत खस्ता

गॉल, 26 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारत ने गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में श्रीलंका के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले सत्र में बुधवार को अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इसने भोजनकाल तक एक विकेट के नुकसान पर 115

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 26, 2017 • 13:16 PM
India 115/1 at Lunch on Day 1 against Sri Lanka
India 115/1 at Lunch on Day 1 against Sri Lanka ()
Advertisement

गॉल, 26 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारत ने गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में श्रीलंका के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले सत्र में बुधवार को अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इसने भोजनकाल तक एक विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए हैं। भारत ने अभिनव मुकुंद (12) के रूप में अपना एक मात्र विकेट खोया। शिखर धवन (नाबाद 64) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 37) विकेट पर टिके हुए हैं।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेहमान टीम की ओर से मैदान पर उतरी मुकुंद और धवन की नई सलामी जोड़ी अपनी लय हासिल करने में लगी थी। दोनों बल्लेबाज नियमित सलामी बल्लेबाजों की गैरमौजूदगी में अपनी छाप छोड़ना चाहते थे। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

Trending


धवन और मुकुंद पैर जमाने की कोशिश में लगे थे, तभी नुवान प्रदीप की एक गेंद मुकुंद के बल्ले का बहारी किनारा लेकर विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के हाथों में चली गई। मुकुंद 27 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 26 गेंदें खेलीं और दो चौके लगाए।

यहां से पुजारा और धवन ने पारी को आगे बढ़ाया और पहले सत्र के अंत तक विकेट पर जमे रहे। धवन अब तक खेली गई 78 गेंदों पर आठ चौके लगा चुके हैं। वहीं पुजारा ने 59 गेंदों में तीन चौके जड़े।

मुकुंद के जाने के बाद पुजारा और धवन ने संयम से खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया और मेजबान टीम के गेंदबाजों पर पूरी तरह से हावी हो गए। श्रीलंकाई गेंदबाज इन पर रोक नहीं लगा सके और ये दोनों बड़ी आसानी से अपनी मर्जी के मुताबिक रन बनाते रहे। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

धवन और पुजारा की जोड़ी ने अभी तक 88 रनों की साझेदारी कर ली है। श्रीलंकाई गेंदबाज इस जोड़ी के कारण बैकफुट पर नजर आ रहे हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS