Advertisement
Advertisement
Advertisement

#IPL सनराइजर्स हैदराबाद के सामने पंजाब की चुनौती पड़ सकती है कमजोर

  मोहाली (पंजाब), 27 अप्रैल| किंग्स इलेवन पंजाब का सामना इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुक्रवार रात होने वाले मैच में आत्मविश्वास से भरी सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। मौजूदा विजेता हैदराबाद का लक्ष्य इस मैच को जीतकर आठ टीमों की

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 27, 2017 • 19:01 PM
#IPL सनराइजर्स हैदराबाद के सामने पंजाब की चुनौती पड़ सकती है कमजोर
#IPL सनराइजर्स हैदराबाद के सामने पंजाब की चुनौती पड़ सकती है कमजोर ()
Advertisement

 

मोहाली (पंजाब), 27 अप्रैल| किंग्स इलेवन पंजाब का सामना इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुक्रवार रात होने वाले मैच में आत्मविश्वास से भरी सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। मौजूदा विजेता हैदराबाद का लक्ष्य इस मैच को जीतकर आठ टीमों की तालिका में शीर्ष तीन टीमों में अपनी जगह मजबूत करना होगा। 

शुक्रवार को दोनों टीमों की भिड़ंत दूसरी बार होगी। यह मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ के आई.एस बिंद्रा स्टेडियम में रात आठ बजे से खेला जाएगा।  दोनों टीमों के बीच 17 अप्रैल को खेला गया मैच रोमांचक था, जिसमें हैदराबाद ने पंजाब को पांच रनों से हराया था। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

पंजाब की टीम अब तक खेले गए सात मैचों में से तीन में जीत हासिल कर तालिका में पांचवें स्थान पर है, वहीं डेविड वॉनर्र की हैदराबाद आठ में से चार मैचों में जीत के साथ तीसरे स्थान पर है।  हैदराबाद की योजना एक बार फिर अपने सलामी बल्लेबाजों वॉर्नर और शिखर धवन के शानदार प्रदर्शन और दीपक हुड्डा, युवराज सिंह, नमन ओझा, मोइजिज हेनरिक्स की संतुलित बल्लेबाजी से पंजाब के खिलाफ मजबूत दर्शाना होगी। 

वॉर्नर की टीम की गेंदबाजी भुवनेश्वर कुमार जैसे मध्यम तेज गेंदबाज के कारण मजबूत हैं, जिन्होंने पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ सबसे अधिक छह विकेट लिए थे। वहीं ग्लेन मैक्सवेल की टीम की बल्लेबाजी को कमजोर करने में राशिद खान भी उनका साथ देंगे। 

Trending


PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

पंजाब की बात की जाए, तो उसके पास मनन वोहरा, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा और शॉन मार्श जैसे अच्छे बल्लेबाज हैं, वहीं गेंदबाजों की श्रेणी में उसके पास हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल, मोहित और संदीप शर्मा जैसे खिलाड़ी हैं।  पटेल, मोहित और संदीप शर्मा की अच्छी गेंदबाजी के कारण ही पिछले मैच में पंजाब ने हैदराबाद की पारी को 159 रनों पर रोक दिया था। 

संभावित टीमें : 

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), तन्मय अग्रवाल, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, बेन कटिंग, शिखर धवन, एकलव्य द्विवेदी, मोएजिज हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, बेन लाफलिन, अभिमन्यू मिथुन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद नबी, मुस्ताफिजुर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा (विकेटकीपर), राशिद खान, विजय शंकर, बारिंदर सरन, प्रवीण तांबे, केन विलियमसन और युवराज सिंह। 

किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), मनन वोहरा, डेविड मिलर, हाशिम अमला, शॉन मार्श, अरमान जाफर, मार्टिन गुप्टिल, इयोन मोर्गन, रिंकु सिंह, संदीप शर्मा, अनुरीत सिंह, मोहित शर्मा, के.सी, करियप्पा, प्रदीप साहु, स्वपनिल सिंह, टी. नटराजन, मैट हेनरी, वरुण एरॉन, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, गुरकीरत मान, राहुल तेवातिया, डारेन सैमी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), निखिल नाइक और इशांत शर्मा।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement