Advertisement
Advertisement
Advertisement

हैदराबाद को हराने के बाद दिल्ली कप्तान नायर का सनसनीखेज बयान

नई दिल्ली, 3 मई | सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के प्लेऑफ में प्रवेश की संभावनाए बरकरार रखने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान करुण नायर का कहना है कि एक युवा टीम होने के

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 03, 2017 • 16:18 PM
करूण नायर, दिल्ली डेयरडेविल्स
करूण नायर, दिल्ली डेयरडेविल्स ()
Advertisement

नई दिल्ली, 3 मई | सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के प्लेऑफ में प्रवेश की संभावनाए बरकरार रखने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान करुण नायर का कहना है कि एक युवा टीम होने के नाते सभी खिलाड़ियों ने एकता के साथ निडर होकर खेला। उल्लेखनीय है कि आईपीएल में मंगलवार रात खेले गए मैच में अपने बल्लेबाजों की संतुलित पारियों के दम पर दिल्ली ने हैदराबाद को छह विकेट से मात दी। दिल्ली की अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला में खेले गए तीसरे मैच में यह दूसरी जीत है। 

कोहली, धोनी और युवराज नहीं खेलेगें चैंपियंस ट्रॉफी 2017 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर हैदराबाद ने तीन विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवरों में दिल्ली के सामने 186 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे दिल्ली ने 19.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाकर हासिल कर जीत पाई।  चोटिल कप्तान जहीर खान की अनुपस्थिति में दिल्ली की कमान संभालने वाले नायर ने वेबसाइट 'आईपीएल टी-20 डॉट कॉम' को दिए बयान में कहा, "मुझे लगता है कि यह शानदार जीत थी। हमें एक युवा टीम होने के नाते एक होकर खेलना चाहिए। इसलिए, हम मैदान पर उतरे और पूरी निडरता के साथ खेले।"

Trending


 PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

इस मैच में दिल्ली के लिए 39 रन बनाने वाले नायर ने कहा कि उनकी टीम की योजना हैदराबाद के गेंदबाजों पर दबाव डालने की थी। उन्होंने कहा, "दिल्ली की बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष चार खिलाड़ी युवा थे और इसलिए हमने प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों की हर गेंद का मजबूत जवाब दिया।" इस जीत के साथ ही दिल्ली ने आठ टीमों की तालिका में गुजरात लायंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को पछाड़ते हुए छठा स्थान हासिल किया है। वह सातवें स्थान पर पहुंची गुजरात से नेट रन रेट के आधार पर आगे है।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS