Advertisement
Advertisement
Advertisement

BREAKING: इन पांच खिलाड़ियों को शाहरूख की टीम में अगले साल मिलेगी जगह, जरूर जानें

मई 25, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग 2017 में भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चैंपियन बनने से महरूम रह गई। लेकिन फैन फॉलोइंग के मामले में शाहरूख खान की फेंचाईजी टीम केकेआर सबसे अव्वल रही। लगभग डेढ़

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 25, 2017 • 20:43 PM
आईपीएल
आईपीएल ()
Advertisement

मई 25, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग 2017 में भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चैंपियन बनने से महरूम रह गई। लेकिन फैन फॉलोइंग के मामले में शाहरूख खान की फेंचाईजी टीम केकेआर सबसे अव्वल रही। लगभग डेढ़ महीने तक चले इस टूर्नामेंट का क्रिकेट फैंस ने जमकर लुत्फ उठाया।

गौरतलब है कि आईपीएल 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कुछ खिलाड़ियों ने शानदार खेल का मुजाएरा पेश किया है और कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल के अगले संस्करण में फ्रेंचाइजी किसी भी कीमत में उन खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहेगी। तो आईए नजर डालते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के पांच खिलाड़ियों पर जिन्हें टीम आईपीएल 2018 में रिटेने कर सकती है।

Trending


 

सुनील नारायण

इस सूची में जो नाम सबसे शीर्ष पर आता है वो है दिग्गज स्पिन गेंदबाज सुनील नारायण का जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2018 में रिटेन करना चाहेगी। सुनील नारायण केकेआर के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं।

उल्लेखनीय है कि सुनील नारायण ने आईपीएल में अब तक 82 मैचों में 95 विकेट चटकाए हैं।

 

मनीष पांडे

इस सूची में जिस दूसरे क्रिकेटर का नाम आता है वो हैं मनीष पांडे। खासकर घरेलू क्रिकेट में मनीष पांडे का शानदार परफॉर्मेंस रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को दो बार आईपीएल का खिताब जीताने में मनीष पांडे का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

मनीष पांडे ने अब तक आईपीएल में 103 मैच खेलते हुए 120 के स्ट्राइक रेट के साथ 2215 रन बनाए हैं और इस सत्र में मनीष पांडे ने भी अपनी बल्लेबाजी से जौहर दिखाते हुए 14 मैचों में 396 रन बनाए थे। सचिन तेंदुलकर की फिल्म की स्क्रीनिंग में लगा बॉलीवुड और स्पोर्ट्स स्टार्स का जमावड़ा: VIDEO

 

 

रोबिन उथप्पा

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल में जब पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया था तब विकेटकीपर बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने बड़ी अहम भूमिका अदा करी थी। इतना ही नहीं आईपीएल में सबसे पहले ऑरेंज कैप जीतने वाले भी पहले खिलाड़ी बने रोबिन उथप्पा।

रोबिन उथप्पा ने अभी तक आईपीएल में 149 मैच खेले हैं और उनके बल्ले से 30 की औसत से 3778 रन निकले हैं. केकेआर की टीम अगर अगले सत्र क्र लिए रोबिन उथप्पा को बरकरा रखती हैं, तो उनके लिए एक विकेटकीपर की भूमिका भी आसान हो जायेंगी।

 

क्रिस लिन

पूरी संभावनाएं हैं कि आईपीएल के अगले संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज क्रिस लीन को रिटेन कर सकते हैं। क्रिस लीन ने आईपीएल 2017 में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है।

क्रिस लिन इस आईपीएल में चोट के कारण ज्यादा मैच नहीं खेल पाए लेकिन जितने भी मैच खेले विरोधी टीम में खौफ फैला कर रखा. क्रिस लिन ने आईपीएल के दसवें सीजन में 7 मैचों में 49 की शानदार औसत और 180 की स्ट्राइक रेट के साथ 295 रन बनाए।

 

गौतम गंभीर

आईपीएल 2018 में खिलाड़ियों को रिटने करने की सूची में गौतम गंभीर का नाम सबसे अंतिम पायदान पर आता है। गौतम पिछले 6 संस्करणों से केकेआर की टीम के साथ बतौर कप्तान बने हुए हैं और उन्हीं की कप्तानी में केकेआर की टीम दो बार खिताब जीतने में सफल हो पाई है। BREAKING: फिक्स था आईपीएल 2017 का फाइनल मैच, अब जाकर हुए चौंकाने वाले खुलासे

गौतम गभीर ने इस साल शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन करते हुए केकेआर के लिए 498 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS