Advertisement
Advertisement
Advertisement

युवराज और हरभजन के कारण गांगुली को छोड़नी पड़ सकती थी कप्तानी: खुलासा

4 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। हरभजन सिंह भारतीय क्रिकेट में बेहद ही मजाकिया अंदाज वाले खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं। अपने साथी खिलाड़ियों के साथ हरभजन सिंह कई बार प्रेंक करते रहते हैं। अपने जन्मदिवस के मौके पर

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 04, 2016 • 22:30 PM
युवराज और हरभजन के कारण गांगुली को छोड़नी पड़ सकती थी कप्तानी: खुलासा
युवराज और हरभजन के कारण गांगुली को छोड़नी पड़ सकती थी कप्तानी: खुलासा ()
Advertisement

4 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। हरभजन सिंह भारतीय क्रिकेट में बेहद ही मजाकिया अंदाज वाले खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं। अपने साथी खिलाड़ियों के साथ हरभजन सिंह कई बार प्रेंक करते रहते हैं। अपने जन्मदिवस के मौके पर एक टी वी शो पर गए भज्जी ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान साथी खिलाड़ियों को परेशान करने वाले कई मजाकिया किस्से को दर्शकों के सामने रखा।

एक तरफ जहां हरभजन सिंह ने श्रीसंत के साथ हुए आईपीएल वाले विवाद के बारे में बयान दिया तो वहीं युवराज सिंह के साथ उन्होंने एक बार अपने कप्तान सौरव गांगुली को इस कदर परेशान किया था कि गांगुली को अपनी कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता था।

Trending


हरभजन सिंह ने टीवी शो में सौरव गांगुली के साथ किए गए मजाक के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि एक बार अप्रैल के महिने में मैं और युवराज सिंह ने मिलकर दादा को अप्रैल फूल बनानें का प्लान किया। इसके लिए मैंने और युवराज ने एक छोटी सी फर्जी आर्टिकल छपवाई जिसमें सौरव गांगुली मेरे और युवराज के बारे में बुरा भला कह रहें हैं। उस फर्जी आर्टिकल में सौरव गांगुली के द्वारा हमारे बारे में कहा गया कि ये दोनों खिलाड़ी अपने खेल को लेकर गंभीर नहीं हैं और हमेशा लड़कियों के साथ पार्टी करते हुए नजर आते हैं।

इसके बाद मैंने और युवराज ने उस फर्जी आर्टिकल को गांगुली को दिखाकर बात की। गांगुली इस बात को लेकर बिल्कुल घबरा गए उऩ्होंने हमे कहा कि मैंने ऐसा नहीं कहा है। लेकिन गांगुली के बार – बार ऐसा करने के बावजूद मैनें और युवी ने गांगुली की बात का विश्वास नहीं किया और हमने आगे क्रिकेट खेलने को लेकर मना कर अपना बैग उठाकर प्रेक्टिस सेशन से बाहर जाने लगे। इतना सबकूछ देख गांगुली घबरा गए उन्होंने हमें रोकते हुए कहा कि यदि तुम लोगों को मुझपर विश्वास नहीं है तो मैं भारतीय टीम का कप्तान के पद से इस्तीफा देने को तैयार है। मेरे और युवराज के इस मजाक में सचिन और द्रविड़ भी शामिल थे जिससे गांगुली इस घटना से बेहद आहत नजर आ रहे थे।

गांगुली के इस्तीफा वाले बात जैसे की वैसे ही हमने गांगुली को कहा पाजी अखबार के तारीख पर नजर डालिए आज 1 अप्रैल है। यानि आप हमसे अप्रैल फूल बन गए हैं। इतना जानने के बाद ही गांगुली ने राहत की सांस ली।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS