Advertisement
Advertisement
Advertisement

एमएस धोनी चेन्नई वनडे के बाद कहां गए थे, तस्वीर ने खोला बड़ा राज

22 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMOE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले वनडे मैच में एमएस धोनी की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया को जीत दिलाई। इस मैच जीताऊ पारी के अलावा धोनी एक और चीज के लाइमलाइट में

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 22, 2017 • 15:03 PM
MS Dhoni visited India Cements office, met N Srinivasan after the Chennai ODI
MS Dhoni visited India Cements office, met N Srinivasan after the Chennai ODI ()
Advertisement

22 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMOE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले वनडे मैच में एमएस धोनी की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया को जीत दिलाई। इस मैच जीताऊ पारी के अलावा धोनी एक और चीज के लाइमलाइट में आए।

खबरों के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई वनडे के बाद इंडिया सीमेंट लिमिटेड (आईसीएल) के ऑफिस घूमने गए थे। यह पहला मौका था जब धोनी आईसीएल के ऑफिस पहुंचे थे। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा 

Trending


इंडिया सीमेंट लिमिटेड के मालिक एन श्रीनिवासन हैं, जो आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के भी मालिक हैं। धोनी लगातार 7 साल तक आईपीएल में चेन्नई की टीम के लिए खेले हैं।  

बता दें कि धोनी आईसीएल के वाइस-प्रेजिडेंट हैं। उन्होंने वहा के स्टाफ के साथ काफी समय बिताया और एन श्रीनिवासन से भी मुलाकात की। हालांकि ये पूरी तरह साफ नही पो पाया है कि इस मुलाकात के पीछे का उदेश्य क्या था। 

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाए गए दो साल के बैन के बाद आईपीएल में वापसी कर रही है। सीएसएके का मैनेजमेंट पहले ही साफ कर चुका है कि वह अगले आईपीएल से पहले धोनी को हर हाल में दोबारा टीम के साथ जोड़ना चाहते हैं। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा 

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS