Advertisement
Advertisement
Advertisement

न्यूजीलैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

22 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज ल्यूक रॉन्की ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 36 वर्षीय रॉन्की ने अपने करियर की शुरूआत साल 2008  में ऑस्ट्रेलिया के लिए थी। इसके बाद वह चार वन डे

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 22, 2017 • 10:42 AM
New Zealand wicketkeeper batsman Luke Ronchi announces international retirement
New Zealand wicketkeeper batsman Luke Ronchi announces international retirement ()
Advertisement

22 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज ल्यूक रॉन्की ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 36 वर्षीय रॉन्की ने अपने करियर की शुरूआत साल 2008  में ऑस्ट्रेलिया के लिए थी। इसके बाद वह चार वन डे मैच और 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे।

इसके बाद 2012 में वह अपने जन्म के देश न्यूजीलैंड चले गए जहां पहले उन्होंने एक साल तक डोमेस्टिक क्रिकेट खेला। इसके एक साल के अंदर ही उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए डैब्यू किया और 4 टेस्ट, 81 वन डे औऱ 29 टी10 इंटरनेशनल मैच खेले।

Trending


रॉन्की डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। इस साल मार्च में ही लीसेस्टरशायर ने उन्हें पाकिस्तान के शारजील खान की जगह टीम में शामिल किया है। PHOTOS: टीम इंडिया के इस क्रिकेटर की वाइफ है सबसे हॉट, खूबसूरती देखकर उड़ जाएंगे होश

रॉन्की हाल ही में न्यूजीलैंड की चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा भी रहे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 65 रन की पारी खेली। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वह अपना खाता भी नहीं खोल सके और बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में सिर्फ 16 रन ही बना सके।

संन्यास के बाद रॉन्की ने कहा “ न्यूजीलैंड के लिए खेलने का मौका मिलना एक सपने के सच होने जैसा रहा। मैं न्यूजीलैंड क्रिकेट में शामिल होने का बेहतर समय नहीं सोच सकता हूं। 2015 वर्ल्ड कप से विदेशी दौरे के दौरान कई अद्भुत मैच औऱ सीरीज खेलने का मौका मिला।  यह मेरे लिए एक वास्तविक हाइलाइट रहा है।"  PHOTOS: टीम इंडिया के इस क्रिकेटर की वाइफ है सबसे हॉट, खूबसूरती देखकर उड़ जाएंगे होश

रॉन्की ने 4 टेस्ट मैचों में 319,  85 वन डे मैचों में 1397 और टी20 में 359 रन बनाए हैं।

 

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS