Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीलंकाई टीम को मिला कोच के रूप में साउथ अफ्रीका यह बड़ा दिग्गज

कोलंबो, 29 जून। ग्राहम फोर्ड के इस्तीफा देने के बाद श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज निक पोथास को अपनी राष्ट्रीय टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया है।  फोर्ड ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 29, 2017 • 20:51 PM
पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज निक पोथास
पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज निक पोथास ()
Advertisement

कोलंबो, 29 जून। ग्राहम फोर्ड के इस्तीफा देने के बाद श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज निक पोथास को अपनी राष्ट्रीय टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया है।  फोर्ड ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। यह उनका श्रीलंकाई टीम के साथ दूसरा कार्यकाल था। 

IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

इसके बाद गुरुवार को पोथास को मुख्य कोच बनाने की घोषणा की गई। वह शुक्रवार से जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू हो रही पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज और एक टेस्ट मैच की सीरीज से टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। पोथास ने अपने करियर में तीन एकदिवसीय और 218 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। उनके नाम 11,348 रन दर्ज हैं। 

Trending


IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

एसएलसी के अध्यक्ष थिलंगा सुमाथिपाला ने नए कोच पर भरोसा जताया है।  उन्होंने कहा, "ग्राहम फोर्ड शानदार कोच थे। हम भाग्यशाली हैं कि उन्होंने हमारे साथ काम किया। हमें निक पोथास पर भी पूरा भरोसा है कि वह आने वाले जिम्बाब्वे और भारत दौर पर टीम का अच्छे से मार्गदर्शन करेंगे।" IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement