Advertisement
Advertisement
Advertisement

महिला वर्ल्ड कप: बोल्टन के शानदार शतक, ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया

टॉन्टन (इंग्लैंड), 26 जून (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने निकोल बोल्टन (नाबाद 107) और बेथ मूनी (70) की बदौलत सोमवार को महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के चौथे मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से मात दे दी। टॉस जीतने

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 26, 2017 • 22:04 PM
Nicole Bolton century gives Australia big win against West Indies
Nicole Bolton century gives Australia big win against West Indies ()
Advertisement

टॉन्टन (इंग्लैंड), 26 जून (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने निकोल बोल्टन (नाबाद 107) और बेथ मूनी (70) की बदौलत सोमवार को महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के चौथे मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से मात दे दी। टॉस जीतने वाली वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर असमंजस में नजर आईं और पहले बल्लेबाजी का विकल्प चुनने के बाद फैसला पलटते हुए गेंदबाजी का विकल्प चुना। हालांकि उनके पहले विकल्प को ही माना गया।

अनिच्छा से पहली पारी खेलने उतरी कैरेबियाई महिला टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी और 47.5 ओवरों में 204 के कुल योग पर पवेलियन लौट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 38.1 ओवरों में दो विकेट खोकर 205 रन बनाते हुए आसान जीत हासिल की।

Trending


ऑस्ट्रेलिया को उसकी सलामी बल्लेबाजों मूनी और बोल्टन ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 171 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर टीम की जीत पक्की कर दी। 85 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाकर बेहतरीन अंदाज में खेल रहीं मूनी 31वें ओवरी की पहली गेंद पर कैरेबियाई कप्तान टेलर का शिकार हुईं।  तस्वीरें: क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

जीत हासिल करने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इसके बाद कप्तान मेग लैनिंग (12) के रूप में एकमात्र विकेट और गंवाया। टेलर ने ही लैनिंग का विकेट भी लिया।

अंत तक नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाने वाली बोल्टन ने अपनी नायाब शतकीय पारी में 116 गेंदों का सामना कर 14 चौके लगाए।

इससे पहले, वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज (46), कप्तान टेलर (45), चेडियान नेशन (39) ने उपयोगी पारियां खेलीं। वेस्टइंडीज की छह बल्लेबाजी दहाई तक भी नहीं पहुंच सकीं। तस्वीरें: क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिस पेरी ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए, जबकि जेस जोनासेन और क्रिस्टेन बीम्स को दो-दो विकेट मिले। वेस्टइंडीज की दो बल्लेबाज रन आउट हो पवेलियन लौटीं।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS