Advertisement
Advertisement
Advertisement

मिस्टर क्रिकेटर माइकल हसी ने खोला राज, पाकिस्तान ऐसे बना चैंपियंस का चैंपियन

लंदन, 20 जून (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने सोमवार को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली पाकिस्तान टीम को किस्मत का धनी बताया है। पाकिस्तान ने रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मजबूत भारत को

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 20, 2017 • 12:33 PM
Pakistan is destiny’s child, says Michael Hussey
Pakistan is destiny’s child, says Michael Hussey ()
Advertisement

लंदन, 20 जून (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने सोमवार को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली पाकिस्तान टीम को किस्मत का धनी बताया है। पाकिस्तान ने रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मजबूत भारत को 180 रनों से मात देकर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाया। 

पाकिस्तान ने भारत को खेल के हर क्षेत्र में मात दी। 

Trending


इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की वेबसाइट पर अपने कॉलम में हसी ने लिखा है, "फाइनल वह मैच था जहां मैंने दो चिर प्रतिद्वंद्वीयों का मैच पहली बार मैदान पर रहकर देखा था। मैदान पर माहौल बेहद जोशीला था। पाकिस्तान छुपा रुस्तम साबित हुआ और फाइनल में पहुंचा, लेकिन वह किस्मत का धनी रहा।"  

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

हसी ने लिखा है, "यह टूर्नामेंट सही समय पर अच्छा खेलने वालों का था। खराब शुरुआत के बाद सभी पंड़ितों ने पाकिस्तान के जीतने की संभावनाओं को नकार दिया था। लेकिन अंत में उसने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता।"

इस फाइनल में दोनों टीमों का काफी कुछ दांव पर लगा था। फाइनल में पता चला कि भारत जैसी टीम को भी हराया जा सकता है। 

हसी लिखते हैं, "टूर्नामेंट खत्म होने के साथ ही कुछ खिलाड़ियों की अहमियत अचानक से बढ़ गई। ऑस्ट्रेलिया के लिहाज से कुछ भी सही नहीं रहा और टीम जल्दी बाहर हो गई।'

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

हसी ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को और उसके सलामी बल्लेबाज फखर जमान की शानदार प्रदर्शन के लिए तारीफ की। 

हसी ने लिखा है, "पाकिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण शानदार रहा। मोहम्मद आमिर और जुनैद खान ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा योगदान दिया, लेकिन हसन अली और फखर जमान जैसे युवा खिलाड़ियों का सामने आना उनकी टीम के भविष्य के लिए शानदार है।"


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement