Advertisement
Advertisement
Advertisement

महिला क्रिकेट: साउथ. अफ्रीका ने बांग्लादेश को 4-1 से दी मात

कोक्स बाजार, 20 जनवरी | ओडिने कस्टर्न (4 विकेट) और मार्सिया लेटसुआलो (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने मेजबान बांग्लादेश को पांचवें और आखिरी एकदिवसीय मैच में शुक्रवार को आठ विकेट से मात

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 20, 2017 • 16:46 PM
महिला क्रिकेट: साउथ. अफ्रीका ने बांग्लादेश को 4-1 से दी मात
महिला क्रिकेट: साउथ. अफ्रीका ने बांग्लादेश को 4-1 से दी मात ()
Advertisement

कोक्स बाजार, 20 जनवरी | ओडिने कस्टर्न (4 विकेट) और मार्सिया लेटसुआलो (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने मेजबान बांग्लादेश को पांचवें और आखिरी एकदिवसीय मैच में शुक्रवार को आठ विकेट से मात दी। इसी के साथ उसने पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 4-1 से अपने नाम की। 

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम को महज 68 रनों पर ही समेट दिया। बांग्लादेश के सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सकीं।  उसकी तरफ से शर्मिन सुल्ताना ने सर्वाधिक 13 रन बनाए। निगार सुल्ताना ने 10 रनों का योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई बल्लेबाज दो अंकों में अपना स्कोर नहीं ले जा सकीं। तीन बल्लेबाज शून्य पर पवेलियन लौटीं। इंग्लैंड के खिलाफ अगली सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट खोकर 10 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर मैच अपने नाम किया।  सलामी बल्लेबाज लिजेले ली (37) ने आंद्रेई स्टेन (9) के साथ पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े। इसी स्कोर पर स्टेन पवेलियन लौटीं। 54 के कुल स्कोर पर ली भी आउट हो गईं थीं।  मिगनन डु प्रीज (नाबाद 9) और चोले ट्रायोन (नाबाद 1) ने टीम को जीत दिलाई।  कर्स्टन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं ली को प्लेयर ऑफ द सीरीज। तीसरे वनडे से पहले इंग्लैंड टीम को लगा बड़ा झटका

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS