Advertisement
Advertisement
Advertisement

#SLvsZIM: श्रीलंका ने हासिल की टेस्ट क्रिकेट की पांचवीं सबसे बड़ी जीत, जिम्बाब्वे चार विकेट से हारा

कोलंबो, 18 जुलाई (CRICKETNMORE)| बेहद संघर्ष और शानदार खेल भी जिम्बाब्वे को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए इकलौते टेस्ट मैच में जीत नहीं दिला सका। मैच के अंतिम दिन मंगलवार को श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को चार विकेट से हरा दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 18, 2017 • 16:42 PM
श्रीलंका बनाम जिम्ब्बावे
श्रीलंका बनाम जिम्ब्बावे ()
Advertisement

कोलंबो, 18 जुलाई (CRICKETNMORE)| बेहद संघर्ष और शानदार खेल भी जिम्बाब्वे को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए इकलौते टेस्ट मैच में जीत नहीं दिला सका। मैच के अंतिम दिन मंगलवार को श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को चार विकेट से हरा दिया। मेहमान टीम ने श्रीलंका के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 388 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने 114.5 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

यह श्रीलंका में किसी भी टीम द्वारा हासिल किया गया सबसे बड़ा और टेस्ट क्रिके के इतिहास का पांचवां सबसे बड़ा लक्ष्य है। 

Trending


लक्ष्य हासिल करने में हालांकि श्रीलंका को मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन निरोशन डिकवेला (81) और असेला गुणरत्ने (नाबाद 80) ने छठे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई। 

श्रीलंका ने अपने पांच विकेट के लिए 203 रनों पर ही गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद डिकवेला और गुणारत्ने ने श्रीलंका को शर्मनाक हार से बचा लिया। 

श्रीलंका ने दिन की शुरुआत अपने चौथे दिन के स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 170 रनों से की। कल के नाबाद बल्लेबाज कुशल मेंडिस (66) और एंजेलो मैथ्यूज (25) जल्द ही पवेलिय लौट लिए थे।

यहां से निरोशन और गुणारत्ने ने 324 रनों तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। शतक की ओर बढ़ रहे निरोशन को सीन विलियम्स ने पवेलियन की रहा दिखाते हुए एक बार फिर जिम्बाब्वे को जीत की उम्मीद जगाई, लेकिन दूसरे छोर पर खड़े गुणारत्ने ने कुशल परेरा (नाबाद 29) के साथ बाकी के रन जोड़ते हुए टीम को जीत दिला दी। 

मेहमान टीम की तरफ से कप्तान ग्रेम क्रीमर ने चार विकेट लिए। सीन विलियम्स को दो विकेट मिले।

जिम्बाब्वे ने हर दिन श्रीलंका को अच्छी टक्कर दी। उसने अपनी पहली पारी में 356 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका की टीम इसके जवाब में अपनी पहली पारी में 346 रन ही बना सकी। जिम्बाब्वे ने दूसरी पारी में 377 रन बनाते हुए श्रीलंका को 388 रनों का मजबूत लक्ष्य दिया था।

रवि शास्त्री की चली दादागिरी, भरत अरुण बने टीम इंडिया के नए गेंदबाजी कोच


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement