Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड क्रिकेट टीम का ये खिलाड़ी करना चाहता था “आत्महत्या”, खुद दिया खुलासा

17 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने खुलासा किया है कि अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान वह तनाव का शिकार हो गए थे और 2004 में इंग्लैंड के साउथ अफ्रीका के दौरे से पहले उन्होंने

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 17, 2017 • 15:44 PM
Steve Harmison admits contemplating suicide during England career
Steve Harmison admits contemplating suicide during England career ()
Advertisement

17 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने खुलासा किया है कि अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान वह तनाव का शिकार हो गए थे और 2004 में इंग्लैंड के साउथ अफ्रीका के दौरे से पहले उन्होंने आत्महत्या करने के बारे में सोचा था । ऐसा ख्याल उन्हें उस समय आया था जब वह अपने करियर के बेस्ट दौर में थे।

उन्होंने यह बात अपनी ऑटोबायोग्राफी “स्पीड डेमन्स” में बताई है। इसमें उन्होंने बताया है कि लंबे समय तक विदेशी दौरे करने के कारण उन्हें तनाव हो गया था। लेकिन परेशान तब हुई जब वह इंग्लैंड लौटेने के बाद भी तनाव दूर नहीं कर सके। 

Trending


63 टेस्ट मैचों में 226 विकेट हासिल करने वाले हार्मिसन पिछले 20 सालों के इंग्लैंड के इतिहास में इंग्लैंड के बेस्ट गेंदबाजों में से एक रहे।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

2004 की गर्मियों के दौरान हार्मिसन टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 गेंदबाज बने और इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने सभी 7 टेस्ट मैच जीते। इंग्लैंड की इस जीत में हार्मिसन ने अहम किरदार निभाया और विकेट हासिल किए। लेकिन अपने करियर के इस सर्वश्रेष्ठ समय के दौरान वह तनाव के कारण बहुत परेशान थे। 

अपनी ऑटोबायोग्राफी में उन्होंने बताया है कि “  "2004 की गर्मियां थी और मुझे महसूस हो रहा था कि जैसे चमक अंधेरे में डूब रही है। सबसे खराब बात तो ये थी कि जिन चीजों को लेकर मैं विदेशी दौंरों पर परेशान था वो मुझे बार-बार याद आ रही थी। इस बार मैं घर में था इसलिए घर से दूर होने को लेकर ऐसी कोई बात नहीं थी। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

हार्मिसन ने साल 2005 एशेज सीरीज में 17 विकेट लेते हुए इंग्लैंड की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।  


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS