Advertisement
Advertisement
Advertisement

वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान रविवार को, इन खिलाड़ियों को जगह पक्की

12 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय सिलेक्टर्स रविवार (13 अगस्त) को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली पांच वन डे इंटरनेशनल सीरीज और एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए टीम इंडिया का एलान करेंगे। चीफ सिलेक्टरम एस के प्रसाद भारतीय टीम

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 12, 2017 • 16:52 PM
Team India’s Squad for ODIs & T20 to be Announced on Sunday
Team India’s Squad for ODIs & T20 to be Announced on Sunday ()
Advertisement

12 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय सिलेक्टर्स रविवार (13 अगस्त) को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली पांच वन डे इंटरनेशनल सीरीज और एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए टीम इंडिया का एलान करेंगे। चीफ सिलेक्टरम एस के प्रसाद भारतीय टीम के साथ कैंडी में ही मौजूदा हैं। वह अन्य चयनकर्ता देवांग गांधी और शरणदीप के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर के टीम इंडिया का एलान करेंगे। 

खबरों के अनुसार कप्तान रविचंद्रन अस्विन और रविंद्र समेत कई खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। क्योंकि भारत को आगे इस साल में काफी क्रिकेट खेलना है। लंबे सय से बाहर चल रहे सुरेश रैना की भारत की वन डे टीम में वापसी हो सकती है। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS  

Trending


युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल के अलावा क्रुणाल पांड्या को भी को वनडे टीम में मौका मिल सकता है। वहीं चोट के कारण वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी पक्की है। 

बता दें कि 2017 के बाकी बचे समय में भारतीय क्रिकेट टीम को काफी क्रिकेट खेलना है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में वनडे सीरीज खेलेगी, उसके बाद श्रीलंकाई टीम भारत का दौरा करेगी और टेस्ट वन डे और टी20 सीरीज खेलेगी। नए साल से तीन दिन पहले कोहली सेना साउथ अफ्रीका के दौरे पर रवाना होगी। 

इसके भारत भारतीय टीम मार्च में 2018 श्रीलंका की मेजबानी में इंडपेडेंस कप भी खेलेगी।  

ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS 

 

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS