Advertisement
Advertisement
Advertisement

इस वजह से अब विराट कोहली लेगें फैसला, युवराज सिंह को टीम इंडिया से कर सकते हैं बाहर

27 जून, पोर्ट ऑफ स्पेन (CRICKETNMORE)। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भले ही भारत को 105 रन से शानदार जीत मिली लेकिन युवराज सिंह के लिए मैच अच्छा नहीं रहा। युवराज सिंह दूसरे वनडे में

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 27, 2017 • 16:22 PM
युवराज सिंह, विराट कोहली
युवराज सिंह, विराट कोहली ()
Advertisement

27 जून, पोर्ट ऑफ स्पेन (CRICKETNMORE)। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भले ही भारत को 105 रन से शानदार जीत मिली लेकिन युवराज सिंह के लिए मैच अच्छा नहीं रहा। युवराज सिंह दूसरे वनडे में एक बार फिर असफल रहे और केवल 14 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले युवराज सिंह पहले वनडे में भी फ्लॉप रहे थे।  एक कहावत में सीधे तौर पर कहा गया है "चढ़ता सूरज धीरे धीरे ढल जाएगा" ये कहावत अब युवराज के साथ सही बैठ रहा है।

 PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

Trending


ऐसे इसलिए क्योंकि अब युवराज सिंह के टीम में बने रहने को लेकर फैन्स और आलोचक आवाज उठाने लगे हैं। युवराज सिंह का परफॉर्मेंस चैंपियंस ट्रॉफी में भी औसत से भी खराब रहा था। युवराज सिंह साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में केवल 1 अर्धशतक ही जमा पाए थे। इसके अलावा पूरे चैंपियंस ट्रॉफी में युवराज सिंह ने 5 मैच की 4 पारी में केवल 105 रन ही बना सके। 

इतना ही नहीं युवी की बल्लेबाजी करने के क्रम में लय में नहीं दिखाई पड़ रहे हैं। पिछली 20 वनडे पारी में युवी के बल्ले से केवल 1 शतक ही निकले हैं जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवी की बल्लेबाजी में अब वो बात नहीं रही जिसके लिए वो जाने जाते हैं।  PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

युवराज सिंह का करियर अब ढ़लान पर है। यदि युवराज सिंह खुद को टीम इंडिया का हिस्सा आगे बनाना चाहते हैं तो हर कीमत पर आने वाले मैचों में ना सिर्फ रन बनाना होगा बल्कि अपनी फिटनेस को भी ऊंचे दर्जे का करना होगा।  PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका


 विशाल भगत (सीनियर स्पोर्ट्स रिपोर्टर)


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS