Advertisement
Advertisement
Advertisement

देखें कैसे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक ने अपनी चपलता से एक रिपोर्टर की बचाई जान

28 जून, इंग्लैंड (CRICKETNMORE)। क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजी करते वक्त तेज गेंदबाजों को सही से खेलने के लिए खुद को फिट रखने के साथ - साथ गेंद खेलने को लेकर आपकी सजगता काफी तेज होनी चाहिए। इंग्लैंड के पूर्व

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 28, 2017 • 17:20 PM
एलेस्टर कुक
एलेस्टर कुक ()
Advertisement

28 जून, इंग्लैंड (CRICKETNMORE)। क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजी करते वक्त तेज गेंदबाजों को सही से खेलने के लिए खुद को फिट रखने के साथ - साथ गेंद खेलने को लेकर आपकी सजगता काफी तेज होनी चाहिए। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक ने इंग्लैंड के लिए काफी सालों तक क्रिकेट खेला और कई दिग्गज तेज गेंदबाजों की गेंदबाजी का सामना किया जो लगभग 90mph की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका   जिससे पता चलता है कि बल्लेबाजी करते वक्त एलेस्टर कुक की चपलता शानदार रही होगी। अब जब एलेस्टर कुक की उम्र 32 पार कर चुकी है तो सभी को लग रहा होगा कि एलेस्टर कुक में अब पुरानी तेजी खत्म हो गई होगी। लेकिन इस वीडियो में देखकर आपको खुद पर यकिन नहीं होगा। PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

हुआ ये कि इंग्लैंड के एक मैदान में एसेक्स रिपोर्टर को एलेस्टर कुक इंटरव्यू दे रहे थे। जहां कुक इंटरव्यू दे रहे थे उनके पीछे खिलाड़ी बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे। आगे का हाल और वीडियो आगे क्लिक करके देखें►

Trending


 

इंटरव्यू देने के क्रम में बल्लेबाज ने रिपॉर्टर के तरफ जोरदार शॉट खेला जो उस रिपोर्टर के सिर पर लगने ही वाला था लेकिन एलेस्टर कुक ने तेजी से चपलता दिखाककर गेंद को कैच कर लिया। एलेस्टर कुक के कैच करने से रिपोर्टर बाल - बाल बच गया।

PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

आपको बता दें कि शॉट इतना तेजी से खेला गया था कि यदि कुक तनिक भी लेट हो जाते तो रिपोर्टर को गंभीर चोट लग सकती थी  एलेस्टर कुक ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 140 मैच खेले हैं और लगभग 10 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते रहे हैं। PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

वीडियो


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS