Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोहली हो जायें सावधान, टीम इंडिया को हराने के बाद वेस्टइंडीज के कोच ने दिया बड़ा बयान,

नार्थ साउंड (एंटिगा), 3 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारत के खिलाफ खेले गए चौथे वनडे में जीत हासिल करने वाली विंडीज टीम के कोच स्टुअर्ट लॉ ने कहा है कि उनकी टीम में प्रतिभा की कमी नहीं है। लॉ ने कहा कि

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 03, 2017 • 20:25 PM
We have beaten two best teams in world says Windies coach Stuart Law
We have beaten two best teams in world says Windies coach Stuart Law ()
Advertisement

नार्थ साउंड (एंटिगा), 3 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारत के खिलाफ खेले गए चौथे वनडे में जीत हासिल करने वाली विंडीज टीम के कोच स्टुअर्ट लॉ ने कहा है कि उनकी टीम में प्रतिभा की कमी नहीं है। लॉ ने कहा कि उनकी टीम ने हाल ही में विश्व की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों को मात दी है। 

मैच के बाद रविवार को लॉ ने संवाददाताओं से कहा, "हमने कुछ सप्ताह पहले पाकिस्तान को हराया था वो भी 300 के लक्ष्य का पीछा करते हुए। इस बार हमने भारत के खिलाफ कम स्कोर का बचाव किया। हमने विश्व की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों को हराया है। यह हमारे लिए बड़ा पड़ाव है। हम अभी उस दौर के करीब हैं जहां हम जाना चाहते हैं।"

Trending


उन्होंने कहा, "हमारे पास प्रतिभा की कमी नहीं है। मैंने इन खिलाड़ियों को काफी करीब से देखा है। मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि यह प्रतिभा की कमी की बात नहीं है।"  PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

विंडीज की जीत में कप्तान जेसन होल्डर के पांच विकेटों ने अहम रोल निभाया। कोच ने कहा कि उनकी टीम को स्मार्ट क्रिकेट खेलनी चाहिए क्योंकि खिलाड़ियों के पास योग्यता है। 

कोच के मुताबिक, "उनके पास योग्यता है और यह अब सिर्फ अपने आप को पहचानने की बात है। उन्हें कब कौन सा शॉट खेलना हैं इस बारे में स्मार्ट तरीके से सोचना होगा। अगर आपने उन्हें करीब से देखा होगा तो पता चलेगा की उन्होंने अहम समय पर विकेट खोए हैं। अगर वह ऐसा करते हैं तो इससे हम दवाब में आ जाएंगे। हम सीख रहे हैं और इस बारे में हमेशा बात करते हैं। वह ईमानदार हैं। हम इसे ईमानदारी से सुलझा सकते हैं।"

कोच ने हालांकि कहा कि उनके देश के प्रशंसक अपने खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत को नहीं देखते हैं।   PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

कोच ने शिकायत भरे लहजे में कहा, "विंडीज में लोग बाग यह नहीं देखते हैं कि हमारे खिलाड़ी कितनी मेहनत कर रहे हैं। हम देश में हर किसी के लिए जीत रहे हैं। इससे हमें अच्छा अहसास होता है और उम्मीद है कि इससे हम आगे भी अच्छा करेंगे।" 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS