Advertisement
Advertisement
Advertisement

वेस्टइंडीज क्रिकेट ने लिया हैरान करने वाला फैसला

पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद) , 15 जनवरी| वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के अध्यक्ष डेव कैमरून ने बोर्ड का नाम बदलने का फैसला किया है। कैमरून ने डब्ल्यूआईसीबी का नाम बदल कर क्रिकेट वेस्टइंडीज रखने की घोषणा की है।  VIDEO: भारत

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 15, 2017 • 23:48 PM
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड का बदला नाम
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड का बदला नाम ()
Advertisement

पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद) , 15 जनवरी| वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के अध्यक्ष डेव कैमरून ने बोर्ड का नाम बदलने का फैसला किया है। कैमरून ने डब्ल्यूआईसीबी का नाम बदल कर क्रिकेट वेस्टइंडीज रखने की घोषणा की है।  VIDEO: भारत की धमाकेदार जीत पर कप्तान कोहली ने मनाया विराट जश्न, जरूर देखें

समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक, हालांकि इसकी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। अंग्रेजी अखबार गर्जियन ने शनिवार को कैमरून के हवाले से लिखा है कि डब्ल्यूआईसीबी अब क्रिकेट वेस्टइंडीज के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने साथ ही बताया कि वाणिज्य पक्ष को देखते हुए विंडीज नाम का प्रयोग किया जाएगा।  केदार जाधव ने धमाकेदार पारी खेल अजहर, सहवाग और कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली

कैमरून ने कहा है कि अगर बोर्ड को वित्तिय फायदा पहुंचाना है तो को रिब्रांडिंग करना बेहद जरूरी है।  कैमरून ने कहा, "इस समय हमें वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के नाम से नहीं जाना जाएगा बल्कि क्रिकेट वेस्टइंडीज के नाम से जाना जाएगा। हमने वित्तिय पक्ष को देखते हुए भी एक कंपनी बनाई है और उसका नाम विंडीज रखा गया है।"

उन्होंने कहा, "हम वेस्टइंडीज क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए और नए तरीके अपनाएंगे और ऐसे में हमें आगे जाने के लिए रिब्रांडिंग की जरूरत है।" कैमरून ने कहा, "मैं व्यवसायी हूं, इसलिए मैं समझ सकता हूं कि सफल होने के लिए क्या जरूरी है। एक चीज समझने की जरूरत है खेल एक व्यवसाय है और क्रिकेट वेस्टइंडीज एक सरकार है।" उन्होंने कहा, "हमें खेल की सिर्फ टीम के प्रदर्शन तक ही देखने की जरूरत नहीं है बल्कि इसके आर्थिक पक्ष पर भी ध्यान देने की जरूरत है ताकि हम सफल हो सकें।"

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement