Advertisement
Advertisement
Advertisement

स्पेशल: जब लता मंगेशकर ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए किया कॉन्सर्ट

साल 1983 में जब भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व को हैरान करते हुए वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया तो पूरा भारत देश जश्न में डूब गया था। यह एक ऐसा पल था जब खामोश भारत को जश्न मनानें की बड़ी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 13, 2017 • 10:18 AM
Advertisement

आपको बता दें कि जब भारत की टीम ने लॉर्ड्स में वर्ल्ड कप जीता उस वक्त भी लता मंगेशकर लॉर्ड्स के स्टेडियम पर मौजूद थीं। लॉर्ड्स में खेले जाने वाले फाइनल मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव ने लता मगेशकर को टीम के साथ रात में होने वाले डिनर के लिए भी निमंत्रण दिया था।

एक पुराने साक्षात्कार में लता मंगेशकर ने उस लम्हें को याद करते हुए कहा कि ” डिनर के वक्त मैनें  टीम कोशुभकामनाएं दी और अगले दिन भारतीय टीम ने इतिहास लिखकर कमाल कर दिया । वर्ल्ड कप जीतने के बाद कपिल देव ने मुझे लंदन में डिनर के लिए आमंत्रित किया और मैनें जाकर सभी विश्व विजेता खिलाडियों को जीत के लिए बधाई भी दी । "

Trending


लता मंगेशकर के उस ऐतिहासिक लाइव कॉन्सर्ट में सबसे अच्छी बात थी कि उस गाने के बोल थे “भारत विश्व विजेता” और गाने को कंपोज किया था लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने इसके अलावा इस गाने को लिखा था उस जमाने के मशहूर गीतकार इन्दीवर ने।

लता मंगेशकर के साथ लाइव कॉन्सर्ट में वर्ल्ड विजेता टीम के हर एक मेंबर ने साथ मिलकर गाने के कोरस मेंअपनी आवाज दी थी।

जब बीसीसीआई ने लता मंगेशकर का कर्ज उतारा

इस लाइव कॉन्सर्ट के लगभग 2 दशक के बाद बीसीसीआई ने लता मंगेशकर के द्वारा किए गए इस मधूर कार्य के बदले साल 2003 में एक फ्रेंडशिप मैच खेला और जो पैसे मैच खेलकर अर्जित हुए उसे अस्पताल बनानें में मदद के तौर पर लता मंगेशकर को दिया गया।


Saurabh



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS