Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

India Cricket

धर्मशाला टेस्ट जीतते ही भारत रच देगा इतिहास, 112 साल पुराने रिकॉर्ड की होगी बराबरी
Image Source: Google

धर्मशाला टेस्ट जीतते ही भारत रच देगा इतिहास, 112 साल पुराने रिकॉर्ड की होगी बराबरी

By Nitesh Pratap March 04, 2024 • 18:42 PM View: 406

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इस सीरीज पर 3-1 से अपना कब्ज़ा किया हुआ है। भारत को पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारत ने शानदार वापसी करते हुए अगले तीनों मैच में जीत हासिल की। रोहित की टीम सीरीज का अंत जीत के साथ करना चाहेगी। वहीं अगर भारत पांचवां टेस्ट जीतने में सफल हो जाता है तो वो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के 112 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा। 

क्रिकेट के इस लंबे प्रारूप की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला टेस्ट हारने के बाद अब तक दो ही टीमों बाकी के चार मैच अपने नाम किये हैं। ऑस्ट्रेलिया ने ये कारनामा दो बार और इंग्लैंड ने एक बार ऐसा करके दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा-1897/98 में और 1901/02 में और इंग्लैंड ने 1912 में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मैच हारने के बाद अगले 4 मैचों में जीत का स्वाद चखा था। तो ऐसे में  के भारत के पास 112 सालों में ऐसी पहली टीम बनने का सुनहरा मौका है जिन्होंने पहला टेस्ट हारने के बाद सीरीज के बाकी चार टेस्ट मैचों में जीत हासिल की हो। 

Related Cricket News on India Cricket