IND vs SA: एममएस धोनी इतिहास रचने की दहलीज पर, छठे वनडे में बना सकतें हैं ये 4 रिकॉर्ड
15 फरवरी, (CRICKETNMORE)। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में वनडे सीरीज का छठा और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी के पास 4 बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। आइए जानते हैं..
#1. एमएस धोनी इस मैच में 3 कैच पकड़ लेते हैं या फिर स्टंपिंग कर लेते हैं तो वह भारत के लिए बतौर विकेटकीपर अपने 400 शिकार पूरे कर लेंगे। बता दें धोनी ने तीन कैच और तीन स्टम्पिंग एशिया इलेवन के लिए खेलते हुए की है।
#2. धोनी के पास वनडे क्रिकेट में 10000 रन के आंकड़ा छूने का मौका होगा, इसके लिए उन्हें छठे वनडे मैच में 33 रन बनाने होंगे। अगर धोनी ऐसा कर लेते हैं तो वह वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले भारत के चौथे और दुनिया के 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
#3. अगर धोनी 10 हजार रन पूरे कर लेते हैं तो वो वनडे क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज जाएंगे। उनसे पहले श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 13341 रन बनाए हैं। संगाकारा ने अपने वनडे करियर में 14234 रन बनाए हैं।
#4. धोनी के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 600 कैच पूरा करने का मौका होगा, इसके लिए उन्हें एक कैच पकड़नी है। धोनी ने वनडे, टी20 औऱ टेस्ट क्रिकेट में अब तक 599 कैच लपके हैं।