SA vs PAK: रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 17 रनों से हराया, फखर जमान की 193 रनों की पारी गई बेकार

Updated: Mon, Apr 05 2021 16:09 IST
Fakhar Zaman (Image Source: Google)

फखर जमान (193) रनों की शानदार पारी के बावजूद पाकिस्तान को यहां द वेंडेर्स स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में साउथ अफ्रीका को मिली जीत के बाद तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी हो गई है।

साउथ अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान तेम्बा बावुमा के 102 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 92 और क्विंटन डी कॉक के 86 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के के सहारे 80 रनों की पारियों के दम पर 50 ओवर में छह विकेट पर 341 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम फखर के 155 गेंदों पर 18 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 193 रनों की पारी के बावजूद 50 ओवर में नौ विकेट पर 324 रन ही बना सकी।

साउथ अफ्रीका की ओर से बावुमा और डी कॉक के अलावा रैसी वान डेर डुसेन ने 60 रन बनाए जबकि डेविड मिलर 27 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों के सहारे 50 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की तरफ से हैरिस रोफ ने तीन विकेट लिए जबकि शाहीन अफरीदी, मोहम्मद हसनेन और फहीम अशरफ ने एक-एक विकेट लिया।

पाकिस्तान की पारी में फखर के अलावा कप्तान बाबर आजम ने 33 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 31 रन बनाए। इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। साउथ अफ्रीका की ओर से एनरिच नॉत्र्जे ने तीन विकेट, आंदिले फेहलुकवायो ने दो विकेट और कैगिसो रबादा, लुंगी एनगिदी तथा तबरेज शम्सी ने एक-एक विकेट लिया।

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का अखिरी और निर्णायक मुकाबला सात अप्रैल को सेंचुरियन में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें