टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार ओपनर्स को आउट करने वाले टॉप 5 गेंदबाज
टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग बल्लेबाजों की जिम्मेदारी होती हैं तो टीम को सधी हुई शुरूआत देकर बड़े लक्ष्य की और ले जाएं। वहीं विपक्षी टीम के गेंदबाजों का लक्ष्य होता है ओपनर्स को जल्द से जल्द आउट कर टीम के टॉप ऑर्डर को बिखेरने का। आइए आज हम आपको बताते हैं टेस्ट क्रिकेट में ओपनर्स को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में
ग्लैन मैकग्राथ
ग्लैन मैकग्राथ की गिनती दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में होती है। मैकग्राथ अपने सटीक लाइन लेंथ के लिए मशहूर रहे हैं। अपने 124 मैचों के टेस्ट करियर के दौरान मैकग्राथ ने कुल 155 बार ओपनिंग बल्लेबाजों को आउट किया। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अभी तक के अपने टेस्ट करियर में कुल 140 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 151 पर ओपनिंग बल्लेबाजों के विकेट हासिल किए हैं।
मुथैया मुरलीधरन
क्रिकेट इतिहास के सबसे महान ऑफ स्पिन गेंदबाज श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने अपने करियर में कुल 133 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 130 बार ओपनिंग बल्लेबाजों को चलता किया ।
कपिल देव
टीम इंडिया के विश्व विजेता कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। कपिल ने अपने करियर में खेले 131 मैचों में 127 बार ओपिनिंग बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था
कोर्टनी वॉल्श
वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज कोर्टनी वॉल्श इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। वॉल्श ने अपने करियर के 132 मैचों में 125 बार ओपनिंग बल्लेबाजों को आउट किया था।