Advertisement
Advertisement

AUS vs IND,LIVE Updates : भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

  • Surendra Kumar2021-01-06 17:29:33
  • LAST UPDATED : Sat 09, 2021 11:15 0thIST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार (7 जनवरी) से एतेहासिक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों की नजरें इस मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज… Read More

AUS vs IND: सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए दिया 407 रनों का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन चायकाल तक दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जिसके बाद भारत को जीत के लिए 407 रनों का विशाल लक्ष्य मिला है। देखें पूरा स्कोरकार्ड

Advertisement

AUS vs IND: ग्रीन-पेन की ताबड़तोड़ बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया की बढ़त पहुंची 350 के पार

कैमरून ग्रीन और कप्तान टिम पेन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 250 का स्कोर पार लिया है और कुल बढ़त 350 से ज्यादा की हो गई है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 258/5

देखें पूरा स्कोरकार्ड

AUS vs IND: चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा टेस्ट सीरीज का पहला अर्धशतक, भारत 200 के करीब

चेतेश्वर पुजारा ने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इस सीरीज में यह पुजारा का पहला अर्धशतक है। उन्होंने 174 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। भारत का स्कोर 195/4 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

AUS vs IND: टीम इंडिया को लगा चौथा झटका, हनुमा विहारी लौटे पवेलियन

खराब फॉर्म से झूझ रहे हनुमा विहारी के रूप में भारतीय टीम को चौथा झटका लगा है। जोश हेजलवुड की शानदार फील्डिंग के चलते वह रनआउट हुए। विहारी ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 4 रन की पारी खेली। भारत का स्कोर 144/4

देखें लाइव स्कोर

Advertisement

AUS vs IND: टीम इंडिया को दूसरा झटका,पहला अर्धशतक जड़ने के बाद शुभमन गिल हुए आउट

अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक पूरा कर लिया है। गिल ने 100 गेंदों का सामना कर 8 चौकों की मदद से 50 रन पूरे किए। हालांकि अपनी अगली गेंद पर पैट कमिंस का शिकार होकर वापस पवेलियन लौट गए। भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 85 रन, ऑस्ट्रेलिया से 253 रन पीछे। 

देखें लाइव स्कोरकार्ड

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 इंटरनेशनल छक्के मारने वाले पहले खिलाड़ी बने

AUS vs IND: टीम इंडिया को लगा पहला झटका, हिटमैन रोहित शर्मा अच्छी शुरूआत के बाद आउट

ओपनर रोहित शर्मा के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लगा है। जोश हेजलवुड ने अपने गेंद पर शानदार कैच पकड़कर हिटमैन को पवेलियन का रास्ता दिखा। इस सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे रोहित ने 77 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 26 रन बनाए। भारत का स्कोर 74/1

देखें लाइव स्कोरकार्ड

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 इंटरनेशनल छक्के मारने वाले पहले खिलाड़ी बने

AUS vs IND: रोहित शर्मा-शुभमन गिल ने भारत को दी संभली हुई शुरूआत,ऑस्ट्रेलिया 338 पर ऑलआउट

भारतीय टीम ने दूसरे दिन चाय के समय तक बिना कोई विकेट गवांए 26 रन बना लिए हैं। ओपनर शुभमन गिल (14) और रोहित शर्मा (11) नाबाद पवेलियन लौटे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 338 रनों पर सिमट गई थी। जिसमें स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 131 रनों की पारी खेली थी।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Advertisement

AUS vs IND: स्टीव स्मिथ की शानदार बल्लेबाज, सीरीज में जड़ा अपना पहला शतक

स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 27वां टेस्ट शतक जड़ दिया। भारत के खिलाफ इस सीरीज में यह किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा लगाया गया पहला शतक है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 292/7

देखें पूरा स्कोरकार्ड

AUS vs IND: रविंद्र जडेजा का कहर जारी, ऑस्ट्रेलिया को दिया 7वां झटका

पैट कमिंस के रूप में ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिर गया है। स्पिनर रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन यॉर्कर गेंद पर कमिंस को क्लीन बोल्ड किया, जो अपना खाता भी नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 279/7

देखें पूरा स्कोरकार्ड

AUS vs IND: जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दिया छटा झटका, कप्तान पेन 1 रन बनाकर लौटे पवेलियन

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारतीय क्रिकेट टीम को छठी सफलता दिला दी है। बुमराह ने बेहतरीन गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को क्लीन बोल्ड किया। पेन 10 गेंद का सामना कर सिर्फ 1 रन ही बना पाए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 256/6

देखें पूरा स्कोरकार्ड

 

Advertisement

AUS vs IND: जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को दिलाई 5वीं सफलता, ग्रीन को भेजा पवेलियन

ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को आउट कर जसप्रीत बुमराह ने भारत को पांचवीं सफलता दिला दी है। बुमराह ने बेहतरीन गेंद पर ग्रीन को एलबीडबल्यू आउट किया, जो 21 गेंदों का सामना कर के भी अपना खाता नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 249/5

देखें पूरा स्कोरकार्ड

AUS vs IND: क्रीज पर जमे लाबुशेन-स्मिथ, खराब शुरूआत के बाद पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की शानदार वापसी

मार्नस लाबुशेन ( नाबाद 67) औऱ विल पुकोवस्की (62) के शानदार अर्धशतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए हैं। बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 55 ओवरों का खेल ही हो सका। लाबुशेन के अलावा स्टीव स्मिथ (31) नाबाद पवेलियन लौटे।

भारत के लिए मोहम्मद सिराज और डेब्यू मैच खेल रहे नवदीप सैनी ने 1-1 विकेट हासिल किया।

देखें पूरा स्कोरकार्ड
 

AUS vs IND: ऋषभ पंत की गलती टीम इंडिया पर पड़ी भारी, पुकोवस्की ने डेब्यू पर ठोका अर्धशतक

डेब्यू मैच खेल रहे विल पुकोवस्की ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है। पुकोवस्की ने 97 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि इस दौरान उन्हें दो जीवनदान भी मिले और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने दो बार उनका कैच छोड़ा। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 93/1

लाइव स्कोर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया,तीसरा टेस्ट

Advertisement

AUS vs IND: पुकोवस्की-लाबुशेन ने संभाली ऑस्ट्रेलियाई पारी, दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की

डेविड वॉर्नर (5) के सस्ते में आउट होने के बाद विल पुकोवस्की ने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाल लिया है। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 6 रन के स्कोर पर गिरा था। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 58/1

देखें पूरा स्कोरकार्ड

AUS vs IND: सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का संभावित प्लेइंग XI, टीम में दो बदलाव पक्के

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान तो नहीं किया लेकिन टीम में दो बदलाव लगभग तय माने जा रहे हैं। खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर हो चुके जो बर्न्स की जगह विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर की वापसी होगी, जो चोट के कारण पहले दो टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं थे। 

इसके अलावा विल पुकोवस्की इस मैच से डेब्यू कर सकते हैं। ऐसे में ट्रेविस हेड को प्लेइंग इलेवन से बाहर जाना पड़ सकता है। पुकोवस्को कन्कशन के कारण पहले दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा नहीं थे। 

सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का संभावित प्लेइंग XI

डेविड वॉर्नर,विल पुकोवस्की,स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन,मैथ्यू वेड,टिम पेन (कप्तान औऱ विकेटकीपर),कैमरून ग्रीन,नाथन लॉयन, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस
 

AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का प्लेइंग XI

तीसरे टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने भारत के प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है और टीम में दो अहम बदलाव किए हैं। खराब फॉर्म से झूझ रहे हैं मयंक अग्रवाल की जगह स्टार ओपनर रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया गया है। वह युवा शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी की शुरूआत करेंगे। इसके अलावा चोटिल उमेश यादव की जगह गेंदबाजी विभाग में नवदीप सैनी को मौका मिलेगा, जो इस मुकाबले से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे। 

भारत का प्लेइगं XI

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी।

Advertisement

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट,समय-वेन्यू और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी डिटेल्स

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार इसकी शुरूआत सुबह 8 बजे होगी। फैंस इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर देख सकते हैं। लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एैप पर देखी जा सकती है।

 

Load More

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार (7 जनवरी) से एतेहासिक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों की नजरें इस मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज में अहम बढ़त हासिल करने पर होगी। चार मैच की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया और मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने शानदार जीत हासिल की थी। भारत-ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट की लाइव अपडेस्ट के लिए जुड़े रहिए Cricketnmore से

लाइव स्कोर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया,तीसरा टेस्ट

RELATED ARTICLES

Advertisement