Advertisement
Advertisement
Advertisement

दुबई टेस्ट: पाकिस्तान के ऐतिहासिक 400वें टेस्ट में अजहर अली का शतक

दुबई, 14 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। अजहर अली (नाबाद 146) की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार की समाप्ति तक वेस्टइंडीज के खिलाफ एक विकेट के नुकसान पर 279 रन बना लिए हैं। यह पाकिस्तान

Advertisement
Image for दुबई टेस्ट: पाकिस्तान के ऐतिहासिक 400वें टेस्ट में अजहर अली का शतक
Image for दुबई टेस्ट: पाकिस्तान के ऐतिहासिक 400वें टेस्ट में अजहर अली का शतक ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 14, 2016 • 02:44 PM

दुबई, 14 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। अजहर अली (नाबाद 146) की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार की समाप्ति तक वेस्टइंडीज के खिलाफ एक विकेट के नुकसान पर 279 रन बना लिए हैं। यह पाकिस्तान का 400वां टेस्ट मैच भी है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 14, 2016 • 02:44 PM

दिन का खेल खत्म होने तक अजहर के साथ असद शफीक 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। यह मैच दिन-रात प्रारूप में गुलाबी गेंद से खेला जाने वाला दूसरा अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच है।

Trending

इससे पहले आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पिछले साल नवंबर में पहला दिन-रात्रि टेस्ट मैच ऐडिलेड में खेला गया था।

अजहर ने अभी तक अपनी पारी में 268 गेंदें खेली और 14 चौके लगाए हैं। इसके साथ ही अजहर दिन-रात के टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया। अजहर और उनके जोड़ीदार समी असलम (90) ने टीम को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 215 रनों की विशाल साझेदारी की। यह साझेदारी दुबई में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

इसके साथ ही पिछले 50 वर्षों में पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट मैच की पहली पारी में 150 रनों से ज्यादा की यह दूसरी साझेदारी है। रोस्टन चेस ने असलम को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने अपनी पारी में 212 गेंदें खेलते हुए नौ चौके लगाए।

वेस्टइंडीज के गेंदबाज पूरे मैच में बेअसर साबित हुए और अजहर एवं असलम को उन्हें खेलने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई।

--CRICKETNMORE

Advertisement

TAGS
Advertisement