Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के वॉर्न ने लगाया रिकॉर्डों की झड़ी, पाकिस्तान 5वें वनडे में 57 रन से हारा

एडलेड, 26 जनवरी | आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने गुरुवार को एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान को 57 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही आस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की श्रृंखला 4-1 से

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 26, 2017 • 18:01 PM
ऑस्ट्रेलिया, डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया, डेविड वॉर्नर ()
Advertisement

एडलेड, 26 जनवरी | आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने गुरुवार को एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान को 57 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही आस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की श्रृंखला 4-1 से जीत ली।  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 369 रन बनाकर पाकिस्तान के सामने 370 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मेहमान टीम हासिल नहीं कर पाई और 312 के कुल योग पर ऑल आउट हो गई।  लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम के लिए बाबर आजम (100) शतकीय पारी खेली, वहीं शरजील खान ने 79 रनों का अहम योगदान दिया। इसके अलावा, उमर अकमल ने 46 रन बनाए। लाइव स्कोर

कप्तान अजहर अली (6) के रूप में टीम का पहला विकेट गिरने के बाद शरजील और बाबर ने दूसरे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 140 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर मिशेल स्टार्क ने शरजील को मैथ्यू वेड के हाथों कैच आउट करा इस साझेदारी को तोड़ा। टीम का पहला विकेट भी स्टार्क ने ही गिराया था। बाबर ने 109 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाया, वहीं शरजील ने 69 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के लगाए।

इसके बाद 181 के कुल योग तक पाकिस्तान की टीम ने मोहम्मद हफीज (3) और शोएब मलिक (10, रिटायर्ड हर्ट) के रूप में अपने दो और विकेट गंवा दिए। शोएब रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद 220 के कुल योग पर पाकिस्तान का पांचवां विकेट बाबर आजम के रूप में गिरा, जिसके बाद टीम को संभलने का मौका नहीं मिला और पाकिस्तान की टीम 312 के कुल योग पर सिमट गई।  आस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने सबसे अधिक चार विकेट चटकाए, जबकि पेट कुमिंस को दो विकेट मिले। इसके अलावा, जोश हैजलवुड, जेम्स फॉकनर और एडम जाम्पा को एक-एक सफलता हासिल हुई। 

आगे क्लिक करके देखें कैसे वॉर्नर ने किया कमाल औऱ बनाया ये खास रिकॉर्ड

Trending


 

इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया की टीम ने डेविड वार्नर (179) और ट्राविस हेड (128) के शानदार शतकों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 369 रन बनाए।  वार्नर और हेड ने पहले विकेट के लिए 284 रन जोड़े। वार्नर ने 128 गेंदों का सामना कर 19 चौके और पांच छक्के लगाए जबकि हेड ने 137 गेंदों की पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगा। कप्तान के तौर पर पहले टी- 20 मैच में विराट कोहली ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

इसके अलावा और कोई बल्लेबाज छाप नहीं छोड़ सका। पाकिस्तान की ओर से जुनैद खान और हसन अली ने दो-दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज को एक-एक सफलता मिली। हसन खासे महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने नौ ओवर में 100 रन दिए। वार्नर और हेड ने एकदिवसीय क्रिकेट में पहले विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया। यही नहीं, इन दोनों ने आस्ट्रेलिया के लिए पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया। साथ ही वार्नर ने आस्ट्रेलिया के लिए तीसरी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS