cricketer drive an e-rickshaw: दिव्यांग क्रिकेट सर्किट में स्टेट और नैशनल लेवल के टूर्नमेंट्स में जलवा बिखेर चुके राजा बाबू सुर्खियों में हैं। 2017 में IPL की तर्ज पर शुरू हुए T20 टूर्नामेंट में मुंबई की टीम के कप्तान थे, दिल्ली के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए 20 गेंद में 67 रन बनाए लेकिन, अब ये क्रिकेटर आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।
31 साल के क्रिकेटर राजा बाबू पिछले दो साल से भी ज्यादा वक्त से गाजियाबाद की सड़कों पर ई-रिक्शा चला रहे हैं। ये वही ई-रिक्शा है जो उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग से प्रभावित होकर एक लोकल कारोबारी ने उन्हें गिफ्ट किया था। टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान राजा बाबू ने आपबीती सुनाई है।
कोरोना वायरस महामारी ने उनके करियर और जिंदगी को पूरी तरह से उधेड़ कर रख दिया। दरअसल, 2020 में यूपी में दिव्यांग क्रिकेटर्स के लिए बनी चैरिटेबल संस्था दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन (DCA) भंग कर दी गई जो राजा बाबू की आमदनी का मुख्य जरिया थी।
