Advertisement
Advertisement
Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकता है ये धाकड़ बल्लेबाज 

नई दिल्ली, 1 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारत के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने मंगलवार को कहा है कि अगर उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच में डेब्यू का मौका मिलता है तो वह

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 01, 2017 • 10:49 AM
 Don't mind batting at any number says Shreyas Iyer
Don't mind batting at any number says Shreyas Iyer ()
Advertisement

नई दिल्ली, 1 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारत के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने मंगलवार को कहा है कि अगर उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच में डेब्यू का मौका मिलता है तो वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने तैयार हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा। 

मुंबई का यह युवा बल्लेबाज काफी दिनों से टीम के दरवाजे पर दस्तक दे रहा था। वह कई मौकों पर टेस्ट टीम के साथ भी थे लेकिन अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू अभी तक नहीं कर पाए हैं। उनका कहना है कि अगर वह अंतिम एकदाश में भी जगह नहीं बना पाते हैं तो भी वह हर संभव तरीके से अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे। 

Trending


मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में अय्यर ने कहा, "उम्मीद है कि मैं अंतिम एकादश में जगह बना पाऊंगा। यह तीन मैचों की सीरीज है और अगर मैं एक मैच भी खेल पाता हूं तो यह मेरे लिए अच्छा अहसास होगा।"

PHOTOS:भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर अय्यर ने कहा, "मैं किसी भी स्थान पर खेल सकता हूं। मुझे किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने में परेशानी नहीं है। आईपीएल में भी मैं नंबर चार से नंबर तीन पर आया। मेरे लिए यह ज्यादा मायने नहीं रखता है मैं किसी भी नंबर पर खेलूं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा।"

अय्यर ने कहा कि उन्होंने अभी तक टीम बैठक में हिस्सा नहीं लिया है। उनका कहना है कि न्यूजीलैंड की टीम अच्छी है और भारत को कड़ी चुनौती दे सकती है। 


Read More

Cricket Scorecard

Advertisement