Glenn Mcgrath (Image Source: Google)
वर्ल्ड कप के इतिहास में जब भी रोमांचक पलों की बात की जाती है तो साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के टीम के बीच हुए मैचों को बड़ी ही दिलचस्पी के साथ उसकी चर्चा की जाती है।
2007 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में साउथ – अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐसा मैच हुआ जो बेहद ही एक तरफा था। साउथ अफ्रीका की टीम पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया से परास्त हो गई थी। ग्लेन मैकग्रा ने अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जो परफॉर्मेंस करी उससे मैकग्रा ने अकेले दम पर साउथ अफ्रीका की पूरी टीम को अपने सामने नतमस्तक कर दिया।
साउथ अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला इस तरह से गलत साबित हो गया जिसका अंदाजा वहां मौजूद क्रिकेट पंडितों से लेकर क्रिकेट देखने पहुंचे लगभग 14,000 दर्शोकों को भी ना हुआ होगा।