Advertisement
Advertisement
Advertisement

नंबर 1 टीम के कप्तान विराट कोहली बोले,ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप प्रारूप को और प्रतिस्पर्धी बनाएगी

नई दिल्ली, 30 जुलाई | भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि टेस्ट चैम्पियनशिप के आने से खेल के लंबे प्रारूप को वैश्विक स्तर पर जिस प्ररेणा की जरूरत थी, वो मिलेगी और यह खेल को

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 30, 2019 • 10:07 AM
Virat Kohli
Virat Kohli (Google Search)
Advertisement

नई दिल्ली, 30 जुलाई | भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि टेस्ट चैम्पियनशिप के आने से खेल के लंबे प्रारूप को वैश्विक स्तर पर जिस प्ररेणा की जरूरत थी, वो मिलेगी और यह खेल को पहले से ज्यादा प्रतिस्पर्धी बना देगी। इस साल से टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत हो रही है। एक अगस्त से शुरू हो रही एशेज सीरीज से टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत होगी। वहीं भारत इस चैम्पियनशिप के अंतर्गत अपनी पहली सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगा। भारत और विंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 22 अगस्त से होगी। 

विंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने कहा, "हम सभी टेस्ट चैम्पियनशिप को लेकर उस्ताहित हैं क्योंकि हमें लगता है कि लंबे दौरों के बाद हमें लगता है कि एक या दो टेस्ट सही नहीं हैं लेकिन इसके आने से हम जितने भी प्रारुप में क्रिकेट खेलते हैं उसे एक संदर्भ मिलेगा। यह इस समय टेस्ट क्रिकेट के लिए भी अच्छी बात है क्योंकि बीते कुछ वर्षो से हम बात कर रहे थे कि कैसे टेस्ट क्रिकेट में प्रशंसकों की रुचि को बढ़ाया जाए।"

Trending


कोहली ने कहा, "टेस्ट क्रिकेट को आगे ले जाने की जरूरत है। खिलाड़ी हमेशा से अपना योगदान दे रहे हैं, लेकिन अगर वैश्विक तौर पर देखा जाए तो यह जरूरी था कि टेस्ट क्रिकेट से एक प्रेरणा जुड़ी हो और टेस्ट चैम्पियनशिप इसे वो चीज देगी। जो भी खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे उनके लिए हर सत्र पहले से कई ज्यादा प्रतिस्पर्धी हो जाएगा। यह चुनौतीपूर्ण तो होगा लेकिन मुझे लगता है कि सभी टीमें इसका लुत्फ उठाएंगी।"

भारत इस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर है। 

टेस्ट चैम्पियनशिप में शीर्ष नौ टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें भारत के अलावा आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज शामिल हैं। इस टेस्ट चैम्पियनशिप के दौरान दो साल में कुल 27 सीरीज में 71 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। सीरीज का फाइनल जून 2021 में होगा।

सीरीज के मुताबिक, हर टीम अपने घर में तीन और घर से बाहर तीन सीरीज खेलगी। हर सीरीज के 120 अंक होंगे। दो मैचों की सीरीज में एक मैच के 60 अंक होंगे तो तीन मैचों की सीरीज में एक मैच के 40 अंक होंगे। टाई से आधे अंक मिलेंगे जबकि ड्रॉ पर 3:1 के अनुपात में बांटा जाएगा।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement