नई दिल्ली/शिमला, 1 मार्च (Cricketnmore): भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच 19 मार्च को धर्मशाला में होने वाला बहुप्रतिक्षित टी-20 विश्व कप मुकाबला राजनीति की भेंट चढ़ सकता है। हिमाचल प्रदेश में सत्तासीन कांग्रेस सरकार ने राजनीतिक और भावनात्मक कारणों का हवाला देते हुए इस मैच के लिए सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जाहिर की है। दूसरी ओर, हिमाचल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव अनुराग ठाकुर ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है।
एक स्पोर्ट्स वेबसाईट के मुताबिक हिमाचल सरकार ने केंद्र सरकार को इस सम्बंध में एक पत्र लिखा है, जिसमें इस मैच के लिए सुरक्षा मुहैया करा पाने को लेकर असमर्थता जाहिर की गई है। ठाकुर ने इसे लेकर कड़ा प्रतिरोध जाहिर किया है।
ऐसा कहा जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने गृह मंत्रालय को एक पत्र लिखते हुए कहा है कि यह मैच धर्मशाला में नहीं कराया जाना चाहिए क्योंकि पठानकोट में हुए आतंकवादी हमले में जो सैनिक मारे गए थे, उनमें से कुछ हिमाचल के भी थे। इसे लेकर राज्य में पाकिस्तान को लेकर काफी रोष है। साथ ही वीरभद्र ने यह भी कहा कि भावनात्मक कारणों से ही सही लेकिन उनकी सरकार इस मैच के लिए सुरक्षा मुहैया कराने की स्थिति में नहीं दिखाई दे रही है।