Advertisement
Advertisement
Advertisement

सोनी सिक्स पर प्रसारित होगी आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी

सोनी सिक्स ने आज घोषणा की कि वह 16 फरवरी को यहां होने वाली पेप्सी आईपीएल 2015 खिलाड़ियों की नीलामी

Advertisement
Playerr Auction
Playerr Auction ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 30, -0001 • 12:00 AM

बंगलुरु 12 फरवरी (Cricketnmore)। सोनी सिक्स ने आज घोषणा की कि वह 16 फरवरी को यहां होने वाली पेप्सी आईपीएल 2015 खिलाड़ियों की नीलामी का सीधा प्रसारण करेगा जिसमें हाशिम अमला और युवराज सिंह जैसे बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। आईपीएल 2015 की शुरूआत आठ अप्रैल से होगी। खिलाड़ी की नीलामी का प्रसारण सोनी सिक्स एसडी और एचडी पर सोमवार को साढ़े नौ बजे के बाद से किया जाएगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 30, -0001 • 12:00 AM

जरूर पढ़े⇒आईपीएल -8 के कार्यक्रम का ऐलान,ईडन गार्डन पर खेला जाएगा पहला मैच

Trending

नीलामी का संचालन इंग्लैंड के पेशेवर नीलामीकर्ता रिचर्ड मेडले करेंगे जिन्होंने 2008 में टूर्नामेंट की शुरूआत से सभी नीलामियों का संचालन किया है। इस साल नीलामी के बजट में पांच प्रतिशत की बढ़ोत्तरी भी की गई है।

इस बीच नीलामी से पहले फ्रेंचाइजियों ने 122 खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखा है जिसमें 78 भारतीय और 44 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इस साल ट्रेडिंग विंडो के दौरान छह भारतीय क्रिकेटरों की टीम बदली। इस साल नीलामी में हिस्सा लेने वाले सबसे बड़े नामों में पिछले साल की नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज शामिल हैं जिन्हें 14 करोड़़ रुपये में खरीदा गया था। युवराज के अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान रहे केविन पीटरसन और टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी दिनेश कार्तिक भी नीलामी में उतरेंगे। 

इसके अलावा हाशिम अमला, महेला जयवर्धने, इयोन मोर्गन, कुमार संगकारा, मुरली विजय, डेरेन सैमी, एंजेलो मैथ्यूज, आरोन फिंच और एलेक्स हेल्स भी नीलामी का हिस्सा होंगे। समीर कोचर और क्रिकेट विशेषज्ञ आकाश चोपड़ा को खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देते और टीमों की रणनीतियों पर चर्चा करते देखा जा सकेगा। इस साल प्रत्येक फ्रेंचाइजी का वेतन के लिए कुल बजट 63 करोड़़ रुपये है जो पिछले सत्र से पांच प्रतिशत अधिक है।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement