Inzamam ul Haq (IANS)
लाहौर, 6 जुलाई| पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा है कि अगर इसी साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की विंडो में आईपीएल होता है तो इस पर सवाल खड़े किए जाएंगे। टी-20 वर्ल्ड कप इसी साल 18 अक्टबूर से 15 नवंबर के बीच होना है, लेकिन कोरोना वायरस की स्थिति में इसके टाले जाने की पूरी संभावना नजर आ रही है।
इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "यह लगभग पक्का है कि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप नहीं होगा। इस संबंध में सिर्फ घोषणा होना बाकी है। अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक इस साल टी-20 वर्ल्ड कप नहीं होगा।"
उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया के पास यह कहने का अधिकार है कि 18 टीमों के साथ वो टूर्नामेंट नहीं करा सकते क्योंकि यह आसाना नहीं होगा।"