Advertisement
Advertisement
Advertisement

दूसरा वनडे : बांग्लादेश ने भारत को 6 विकेट से हराकर सीरीज जीता

Advertisement
live Score: 2nd ODI: BAN v IND
live Score: 2nd ODI: BAN v IND ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 21, 2015 • 07:55 AM

21 जून मीरपुर: (CRICKETNMORE):भारत ने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में वर्षा से बाधित दूसरे वन डे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान बांग्लादेश के सामने 201 रनों का लक्ष्य रखा है। पहले मैच के हीरो रहे मुस्ताफिजुर रहमान (43/6) की उम्दा गेंदबाजी ने मजबूत भारतीय बल्लेबाजी को एक बार फिर धराशायी कर दिया और पूरी भारतीय टीम 45 ओवरों में 200 रन बनाकर आउट हो गई। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 21, 2015 • 07:55 AM

दूसरा वनडे: ⇒ स्कोर कार्ड: भारत बनाम बांग्लादेश

Trending


बारिश के कारण जाया हुए समय की भरपाई के कारण इस मैच को प्रति पारी 47 ओवरों का निर्धारित किया गया है। नासिर हुसैन और रुबेल हुसैन ने दो-दो विकेट हासिल किए। शिखर धवन ने भारत की ओर से सर्वाधिक 53 रनों की पारी खेली। उन्होंने 60 गेंदों की पारी में सात चौके लगाए। 

कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 75 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, सुरेश रैना ने 34 रनों का योगदान दिया। तीन मैचों की सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है। उसने पहला मैच 79 रनों से गंवा दिया था।

बांग्लादेश पारी: बांग्लादेश की पारी में सिर्फ तमीम इकबाल को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करी। खासकर बांग्लादेश के ऑलरॉउंडर शकिब अल हसन ने एक बार फिर से कमाल करते हुए नाबाद 51 रन की पारी खेलकर बांग्लादेश के लिए जीत की राह आसान कर दी। शकिब अल हसन के साथ - साथ सब्बीर रहमान ने 22 रनों की उपयोगी पारी खेली। इससे पहले सौम्या सरकार (34),लिट्टो दास (36) के साथ मुशफिकुर रहीम 31 रनों की सहायता से बांग्लादेश को लक्ष्य तक पहुंचने में आसानी हुई।

भारतीय गेंदबाजी-  भारतीय गेंदबाजी का फ्लॉप शो इस मैच में भी जारी रहा और अश्विन को छो़ड़ कोई भी दूसार गेंदबाज बांग्लादेश के बल्लेबाजों को बांंध नहीं पाया। अश्विन ने 1 विकेट चटकाया तो भुवनेश्वर कुमार के साथ कुलकर्णी को भी 1 ही विकेट मिला।

 

टॉस – भारत

मैच रिजल्ट- बांग्लादेश ने भारत को 6 विकेट से हराया

सीरीज – 3 मैचों की सीरीज में बांग्लादेश 2-1 से आगे

मैन ऑफ द मैच - मुस्तफिजूर रहमान  

टीम अंतिम ग्यारह:

भारत:  रोहित शर्मा , शिखर धवन , विराट कोहली , अजिंक्या रहाने , सुरेश रैना , एम एस धोनी (Wkt)(Capt) , रवींद्र जडेजा , र अश्विन , भुवनेश्वर कुमार , मोहित शर्मा , उमेश यादव

बांग्लादेश: तमीम इक़बाल , सौम्या सरकार , लिट्टों दास , मुशफ़िकुर रहीम (Wkt) , सब्बीर रहमान , शाकिब अल हसन , नासीर होस्सैन , मशरफे मोर्ताज़ा (Capt) , तस्कीन अहमद, रूबेल होस्सैन , मुस्तफ़िज़ूर रहमान

Advertisement

TAGS
Advertisement