लाइव स्कोर : भारत बनाम पाकिस्तान
15 फरवरी/एडिलेड (CRICKETNMORE) । भारत ने एडिलेट में खेले जा रहे विश्वकप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 300 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाये ।
15 फरवरी/एडिलेड (CRICKETNMORE) । भारत ने एडिलेट में खेले जा रहे विश्वकप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 300 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाये । वह विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ पहला शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गये हैं।
लाइव स्कोर : भारत बनाम पाकिस्तान
Trending
भारतीय टीम पांच गेंदबाजों के साथ उतरी है। तेज गेंदबाजी में मोहित शर्मा,मोहम्मद शमी और उमेश यादव और स्पिन में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है। भुवनेश्वर कुमार को बाहर बैठाकर कप्तान धोनी ने सबको चौंकाया है।
पाकिस्तान की टीम में एहसान आदिल की जगह सोहेल खान को टीम में शामिल किया गया है। नासिर जमशेद को बाहर बैठाया गया है और वहाब रियाज को जगह दी गई है।
टीम (अंतिम ग्यारह खिलाड़ी):
भारत : रोहित शर्मा , शिखर धवन , विराट कोहली , अजिंक्या रहाने , सुरेश रैना , एम एस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान) , रवींद्र जडेजा , रविचंद्रन अश्विन , मोहित शर्मा , उमेश यादव , मोहम्मद शमी
पाकिस्तान : अहमद शेह्ज़ाद , यूनुस खान , हैरिस सोहेल , मिसबाह (कप्तान) , एस मकसूद , उमर अकमल (विकेटकीपर) , शाहिद अफरीदी , वहाब रिआज़ , यासिर शाह , सोहेल खान , मोहम्मद इरफान