क्राइस्टचर्च टेस्ट : मैकुलम का तूफानी शतक, न्यूजीलैंड ने बनाए 370 रन
क्राइस्टचर्च, 20 फरवरी | न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (145) ने हैग्ले ओवल मैदान पर जारी श्रृंखला के दूसरे और अपने अंतिम टेस्ट के पहले दिन शनिवार को टेस्ट इतिहास का सबसे शतक लगाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। पहले
क्राइस्टचर्च, 20 फरवरी | न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (145) ने हैग्ले ओवल मैदान पर जारी श्रृंखला के दूसरे और अपने अंतिम टेस्ट के पहले दिन शनिवार को टेस्ट इतिहास का सबसे शतक लगाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। पहले दिन न्यूजीलैंड की पूरी टीम 370 रनों पर आउट हो गई। आस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं। जोए बर्न्स 27 और उस्मान ख्वाजा 18 रनों पर नाबाद लौटे।
टेस्ट इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकार्ड मैकुलम के नाम दर्ज हो गया है। मैकुलम ने 54 गेंदों पर शतक लगाकर सर विवियन रिचर्ड्स के 56 गेंदों पर शतक के 30 साल पुराने रिकार्ड को ध्वस्त किया।
Trending
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम को 21 रनों के कुल स्कोर पर पहला झटक लगा। मार्टिन गुपटिल (10) जेम्स पेटिंसन का शिकार बने। टीम का स्कोर 74 रनों पर चार विकेट हो गया था। तभी मैकुलम ने कोरी एंडरसन (72) के साथ पांचवे विकेट के लिए 179 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला।
मैकुलम ने अपनी 145 रनों की पारी में 79 गेंदों का सामना किया और 21 चौके और छह छक्के लगाए। मैकुलम ने अपना अर्धशतक 34 गेंदों पर पूरा किया और फिर अगले 50 रन मात्र 20 गेंदों पर बना डाले। उनका शतक 54 गेंदों पर पूरा हुआ, जिसमें 16 चौके और चार छक्के शामिल हैं।
मैकुलम ने 78 मिनट विकेट पर बिताते हुए शतक पूरा किया। समय के लिहाज से यह टेस्ट इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक है। सबसे तेज शतक (समय के लिहाज से) का रिकार्ड आस्ट्रेलिया के जीएम ग्रेगरी के नाम है। ग्रेगरी ने 1921 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मात्र 70 मिनट में सैकड़ा लगाया था।
गेंदों की बात की जाए तो मैकुलम ने रिचर्ड्स का रिकार्ड ध्वस्त किया है। रिचर्ड्स ने 1985-86 में सेंट जोंस में इंग्लैंड के खिलाफ 56 गेंदों पर शतक लगाया था। पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक ने भी 56 गेंदों पर शतक लगाया है।
टेस्ट मैचों में भारत की ओर से सबसे तेज शतक का रिकार्ड कपिल देव के नाम दर्ज है। कपिल ने 1986-87 में कानपुर में श्रीलंका के खिलाफ 74 गेंदों पर शतक लगाया था।
मैकुलम 253 के कुल स्कोर पर पेटिंसन का शिकार हो कर पवेलियन लौटे। एंडरसन भी 266 रनों पर नाथन लॉयन का शिकार बने। एंडरसन ने मैकुलम का बखूबी साथ दिया और उन्हीं की तरह तेज रन बटोरे। उन्होंने अपनी पारी में 66 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्का लगाया।
इन दोनों के अलावा बीजे बाटलिंग ने 58 रनों का योगदान दिया। आस्ट्रेलिया की तरफ से लॉयन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। पेटिंसन, जोस हाजलेवुड, जैक्सन बर्ड को दो-दो विकेट मिले। मिशेल मार्श को एक विकेट हासिल हुआ।
अपनी पहली पारी खेलने उतरी आस्ट्रेलिया की शरुआत भी अच्छी नहीं रही। टीम का पहला विकेट 23 के स्कोर पर गिरा। डेविड वार्नर (12) ट्रेंट बाउल्ट का शिकार होकर पवेलियन लौटे।
एजेंसी