तीसरे टी-20 में क्विंटन डी कॉक ने 79 रनों की तूफानी पारी खेलकर बनाए कई दिलचस्प रिकॉर्ड Images (twitter)
23 सितंबर। बेंगलुरू में खेले गए तीसरे टी-20 में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट जीत मिली। इस जीत में साउथ अफ्रीकी कप्तान क्विंटन डीकॉक ने शानदार 52 गेंद पर 79 रनों की पारी खेली।
अपनी पारी के दम पर क्विंटन डीकॉक ने जीत हासिल की। आपको बता दें कि इस सीरीज में क्विंटन डीकॉक को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। तीसरे टी-20 में 79 रनों की पारी के दौरान क्विंटन डीकॉक ने कई दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफलता पाई।►
तीसरे टी-20 में डी कॉक और रीजा हैंड्रिक्स ने पहले विकेट लिए 76 रनों की पार्टनरशिप की जो टी-20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी ओपिंग पार्टनरशिप है। इससे पहले साल 2015 में एबी डीविलियर्स और हाशिम अमला ने भारत के खिलाफ धर्मशाला टी-20 में पहले विकेट लिए 77 रनों की पार्टनरशिप की थी।