तीसरे टी-20 में क्विंटन डी कॉक ने 79 रनों की तूफानी पारी खेलकर बनाए कई दिलचस्प रिकॉर्ड
23 सितंबर। बेंगलुरू में खेले गए तीसरे टी-20 में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट जीत मिली। इस जीत में साउथ अफ्रीकी कप्तान क्विंटन डीकॉक ने शानदार 52 गेंद पर 79 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दम पर क्विंटन डीकॉक
23 सितंबर। बेंगलुरू में खेले गए तीसरे टी-20 में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट जीत मिली। इस जीत में साउथ अफ्रीकी कप्तान क्विंटन डीकॉक ने शानदार 52 गेंद पर 79 रनों की पारी खेली।
अपनी पारी के दम पर क्विंटन डीकॉक ने जीत हासिल की। आपको बता दें कि इस सीरीज में क्विंटन डीकॉक को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। तीसरे टी-20 में 79 रनों की पारी के दौरान क्विंटन डीकॉक ने कई दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफलता पाई।►
Trending
तीसरे टी-20 में डी कॉक और रीजा हैंड्रिक्स ने पहले विकेट लिए 76 रनों की पार्टनरशिप की जो टी-20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी ओपिंग पार्टनरशिप है। इससे पहले साल 2015 में एबी डीविलियर्स और हाशिम अमला ने भारत के खिलाफ धर्मशाला टी-20 में पहले विकेट लिए 77 रनों की पार्टनरशिप की थी।
टी-20 इंटरनेशनल में क्विंटन डीकॉक ने 1000 रन भी पूरे किए। क्विंटन डीकॉक ने 37 पारियों में ऐसा कमाल किया। बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक सबसे तेज 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन बनानें वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। क्विंटन डीकॉक से आगे ब्रैंडन मैक्कुलम है जिनके नाम 31 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 1000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड है। मोहम्मद शहजाद ने भी 37 मैच में 1000 टी-20 इंचरनेशनल रन पूरे किए थे।
देश से बाहर किसी साउथ अफ्रीकी कप्तान के द्वारा टी-20 इंटरनेशनल में खेली गई यह संयूक्त रूप से दूसरी सबसे बड़ी पारी है। क्विंटन डीकॉक ने बेंगलुरू में 79 रनों की नाबाद पारी खेली। क्विंटन डीकॉक से बड़ी पारी टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान खेलने का रिकॉर्ड फाफ डुप्लेसी के नाम है। फाफ डु प्लेसी ने साल 2013 में श्रीलंका के खइलाप 85 रन और साल 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 79 रनों की पारी बतौर कप्तान खेली थी।