AIFF ends internal probe into harassment case at HQ as victim does not want to pursue it (Image Source: IANS)
![]()
नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस) सितंबर 2022 में नई कार्यकारी समिति के कार्यभार संभालने के बाद से ही अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) में विवाद पर्याय बन गया है।
वित्तीय अनियमितताओं, टेंडर को लेकर विवाद और अदालत में लंबित मामलों के आरोपों के बीच, अब फेडरेशन की एक महिला कर्मचारी ने एआईएफएफ के वरिष्ठ अधिकारियों पर सोशल मीडिया पर उसकी निजी जानकारी लीक करने का आरोप लगाया है।