'Never gave up on the field': Sachin, Gambhir, Sehwag condole David Johnson's demise (Image Source: IANS)
David Johnson: भारतीय क्रिकेट के लीजेंड सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर और वीरेंदर सहवाग ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन के निधन पर शोक जताया है। जॉनसन का गुरूवार को बेंगलुरु में में 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
पुलिस के अनुसार जॉनसन बेंगलुरु में अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिर पड़े थे। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। हालांकि पुलिस ने घटना स्थल से आत्महत्या का कोई नोट बरामद नहीं किया है।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मृतक जॉनसन अवसाद से पीड़ित थे। कोथनूर पुलिस मामले की जांच कर रही है।