Visakhapatnam: Fourth day of the second Test match between India and England (Image Source: IANS)
![]()
राजकोट, 13 फरवरी (आईएएनएस) भारत के बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव का कहना है कि उन्होंने विशाखापटनम में इंग्लैंड के बैज़बॉल क्रिकेट का लुत्फ लिया क्योंकि इससे ना केवल विकेट लेने के अधिक मौक़े बने बल्कि इसने गेंदबाज़ों को टेस्ट में बल्लेबाज़ों को रोकने के बारे में सोचने पर मजबूर किया है।
15 फ़रवरी से राजकोट में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले कुलदीप ने कहा, "आमतौर पर टेस्ट क्रिकेट में आप टीमों के आक्रामक रूख [बैज़बॉल] के आदी नहीं होते हैं, लेकिन इससे आप अधिक शामिल होते हो। स्पिनर के तौर पर यह आपको यह फ़ोकस करने पर अधिक मजबूर करता है कि आप कहां गेंद करते हो और आपका दृष्टिकोण क्या हो।"